
Layoffs: 3 साल में 5 लाख 82 हजार लोगों की गईं नौकरियां, अब जॉब पर AI का कहर
AajTak
Tech layoffs: आंकड़ों के मुताबिक इस साल टेक कंपनियों से 23 हजार 154 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. कंपनियां अपने खर्चे कम करने और AI को तेजी से अपनाने के लिए लगातार कर्मचारियों को निकाल रही हैं.
दुनियाभर में टेक कंपनियों में छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है. नई टेक्नोलॉजी, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI को अपनाने और लागत घटाने के नाम पर इस साल अब तक हजारों कर्मचारियों की नौकरियां जा चुकी हैं. यही नहीं, 2022 से 2024 के बीच तो लाखों लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस साल टेक कंपनियों से 23 हजार 154 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है.
वहीं 2022 से 2024 के बीच करीब 5 लाख 82 हजार लोग नौकरी गंवा चुके हैं. 2023 में सबसे ज्यादा ढाई लाख से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी हुई थी. लेकिन 2025 में भी हालात बेहतर नहीं हैं, क्योंकि कंपनियां अपने खर्चे कम करने और AI को तेजी से अपनाने के लिए लगातार कर्मचारियों को निकाल रही हैं. छंटनी का सबसे बड़ा असर टेक इंडस्ट्री पर पड़ा है.
इस साल अब तक इतने लोगों की गईं नौकरियां
इस साल अब तक सबसे ज्यादा छंटनी करने वाली कंपनियों में मेटा, एचपीई, ओला इलेक्ट्रिक और सेल्सफोर्स जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. अगर इस साल अलग-अलग कंपनियों में हुई छंटनी के आंकड़ों को देखें तो मेटा ने 3,600 कर्मचारी निकाले हैं, जबकि एचपीई ने 2,500, एचपी ने 2 हजार, वर्क डे ने 1750, ऑटो डेस्क ने 1350, ओला इलेक्ट्रिक ने 1 हजार, ब्लू ओरिजिन ने 1 हजार, क्रूज ने 1 हजार और सेल्सफोर्स ने 1 हजार कर्मचारियों को हटाया है.
AI के बढ़ते इस्तेमाल से कंपनियों का झुकाव ऑटोमेशन की तरफ बढ़ रहा है. इससे कर्मचारियों पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ गया है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों को भेजे इंटरनल नोट में साफ कहा कि जो बेहतर प्रदर्शन नहीं करेंगे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.
छंटनी से आईटी सेक्टर में हड़कंप

शेयर बाजार में पिछले एक हफ्ते में 27,00,000 करोड़ रुपए का उछाल आया है, जो पाकिस्तान की कुल अर्थव्यवस्था के लगभग बराबर है. 4 मार्च से 25 मार्च तक सेंसेक्स में 5000 पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपए का मजबूत होना, विदेशी निवेश में वृद्धि, अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन, महंगाई दर का स्थिर होना और पॉज़िटिव मार्केट सेंटीमेंट हैं.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मगंलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 87751 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 87798 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है. इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को सोने की कीमत में इजाफा हुआ था.

Ceinsys 2 खास सेगमेंट जियोस्पेशियल और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में है. जियोस्पेशियल का मतलब है वह काम जो गूगल मैप्स, ड्रोन कैप्चर, सैटेलाइट इमेजरी और बहुत कुछ जैसी चीजों के पीछे होता है, जबकि ऑटोमोटिव का मतलब है मुख्य रूप से ग्लोबल स्तर पर टॉप पायदान वाले ऑटो क्लाइंट के लिए डिजाइन का काम करता होता है.

साल 2016 में लागू किए गए इस टैक्स के तहत भारतीय बिजनेस की ओर डिजिटल विज्ञापन सेवाओं के लिए विदेशी कंपनियों को किए गए भुगतान पर टैक्स लगाया गया. टैक्स को समाप्त करना अमेरिका के साथ व्यापार तनाव को कम करने के भारत के प्रयासों का हिस्सा है, जिसने पहले इस टैक्स की आलोचना की थी और झींगा-बासमती चावल जैसे भारतीय रिर्यातों पर जवाबी शुल्क लगाने की धमकी दी थी.