
ATM Withdrawal: ATM बिजनेस से सिर्फ इस बैंक की कमाई... बाकी 9 बैंकों का खस्ता हाल!
AajTak
एसबीआई ने पिछले पांच वर्षों में एटीएम से कैश निकासी से 2,043 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है, जबकि 9 PSB को सामूहिक रूप से 3,738.78 करोड़ रुपये का घाटा हुआ हैं. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की ओर से जारी किया गया यह डाटा वाकई में चौंकाने वाला है.
केंद्र सरकार ने चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को ATM से कैश विड्रॉल करने पर जबरदस्त कमाई हुई है. जबकि बाकी के पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSB) को एटीएम से कैश विड्रॉल करने पर भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
एसबीआई ने पिछले पांच वर्षों में एटीएम से कैश निकासी से 2,043 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है, जबकि 9 PSB को सामूहिक रूप से 3,738.78 करोड़ रुपये का घाटा हुआ हैं. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की ओर से जारी किया गया यह डाटा वाकई में चौंकाने वाला है.
लोकसभा में दिए गए एक जवाब के मुताबिक, संयुक्त आधार पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक, SBI के अलावा ऐसे दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं, जिन्होंने ATM से कैश विड्रॉल पर क्रमश: 90.33 करोड़ रुपये और 31.42 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. सरकार के जवाब से पता चलता है कि पिछले 5 साल में एटीएम ट्रांजेक्शन से चार्ज के मामले में एसबीआई ने लगातार अन्य पब्लिक बैंकों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसके कारण बाद में उसे घाटा हुआ है.
ATM से कैश विड्रॉल से पब्लिक सेक्टर्स के बैंकों की नेट इनकम (करोड़ में)