
Stock Market Fall: फिर बना डर, ये 5 कारण... आज 728 अंक टूट गया Sensex, इन 10 शेयरों में बड़ी गिरावट
AajTak
बैंक निफ्टी में 398 अंक की गिरावट देखी गई है. बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो इसके टॉप 30 शेयरों में से 4 शेयर तेजी पर रहे, बाकी के 26 शेयर बड़ी गिरावट में दिखाई दिये. सबसे ज्यादा गिरावट NTPC के शेयर में करीब 4 फीसदी, Zomato, Tech Mahindra और एक्सिस बैंक में करीब 3 फीसदी की रही.
भारतीय शेयर बाजार में 7 दिन की लगातार तेजी के बाद आज शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली. फार्मा से लेकर रियल्टी सेक्टर्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. बैंक निफ्टी से लेकर फिन निफ्टी इंडेक्स सभी लाल निशान पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 728 अंक टूटकर 77288 पर क्लोज हुआ है. वहीं निफ्टी 181 अंक गिरकर 23486 पर बंद हुआ है.
बैंक निफ्टी में 398 अंक की गिरावट देखी गई है. बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो इसके टॉप 30 शेयरों में से 4 शेयर तेजी पर रहे, बाकी के 26 शेयर बड़ी गिरावट में दिखाई दिये. सबसे ज्यादा गिरावट NTPC के शेयर में करीब 4 फीसदी, Zomato, Tech Mahindra और एक्सिस बैंक में करीब 3 फीसदी की रही. Indusind Bank के शेयर में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही.
क्यों गिरा आज शेयर बाजार?
इन शेयरों में भारी गिरावट तेजस नेटवर्क 6 फीसदी टूटकर 618 पर क्लोज हुआ. Inox Wind 5 फीसदी 159 पर क्लोज हुआ. RITES 5 फीसदी गिरकर 234 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई 3.80 फीसदी, इरेडा 4 प्रतिशत, मैक्स हेल्थकेयर 4 प्रतिशत, आरईसीएल 3.87 फीसदी, एनटीपीसी 3.35 फीसदी और Zomato 3 फीसदी गिरा है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

शेयर बाजार में पिछले एक हफ्ते में 27,00,000 करोड़ रुपए का उछाल आया है, जो पाकिस्तान की कुल अर्थव्यवस्था के लगभग बराबर है. 4 मार्च से 25 मार्च तक सेंसेक्स में 5000 पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपए का मजबूत होना, विदेशी निवेश में वृद्धि, अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन, महंगाई दर का स्थिर होना और पॉज़िटिव मार्केट सेंटीमेंट हैं.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मगंलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 87751 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 87798 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है. इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को सोने की कीमत में इजाफा हुआ था.

Ceinsys 2 खास सेगमेंट जियोस्पेशियल और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में है. जियोस्पेशियल का मतलब है वह काम जो गूगल मैप्स, ड्रोन कैप्चर, सैटेलाइट इमेजरी और बहुत कुछ जैसी चीजों के पीछे होता है, जबकि ऑटोमोटिव का मतलब है मुख्य रूप से ग्लोबल स्तर पर टॉप पायदान वाले ऑटो क्लाइंट के लिए डिजाइन का काम करता होता है.