
5 दिन... 8 कंपनियां और ₹88000Cr की ताबड़तोड़ कमाई, टॉप पर HDFC Bank
AajTak
HDFC Bank बीते सप्ताह शेयर बाजार में कारोबार के दौरान निवेशकों को कमाई कराने के मामले में पहले पायदान पर रही. इसका मार्केट कैप महज पांच कारोबारी दिनों में 44000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा.
शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बीता सप्ताह शानदार साबित हुआ और सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से आठ ने ताबड़तोड़ कमाई की. इन कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) कंबाइंड रूप से 88,085.89 करोड़ रुपये बढ़ा. इस बीच सबसे ज्यादा फायदे में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के निवेशक रहे और उन्होंने महज पांच कारोबारी दिनों में ही 44,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली.
दो बैंकों ने कराई जोरदार कमाई बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स में 509.41 अंकों की तेजी दर्ज की गई. बाजार में उछाल के बीच HDFC Bank का मार्केट कैप बढ़कर 13.99 लाख करोड़ रुपये हो गया और इस हिसाब से निवेशकों ने 44,933.62 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. दूसरे नंबर पर अपने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई रहा. SBI Market Cap 16,599.79 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ बढ़कर 6.88 लाख करोड़ रुपये हो गया.
TATA की कंपनी का भी जलवा टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप (TCS Market Cap) भी इस अवधि में 9,063.31 करोड़ रुपये बढ़ा और ये उछलकर 13.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, टॉप-10 फर्मों की लिस्ट में टीसीएस अभी भी तीसरे पायदान पर है. इसके अलावा ICICI Bank की मार्केट वैल्यू पांच दिन में 5,140.15 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9.52 लाख करोड़ रुपये हो गई.
इन कंपनियों ने भी कराई मौज निवेशकों को कमाई कराने वाली अन्य कंपनियों में ITC भी शामिल रही और इसका मार्केट कैप 5,032.59 करोड़ बढ़कर 5.12 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यूएशन (HUL Market Value) में 2,796.01 करोड़ रुपये की तेजी आई और ये बढ़कर 5.30 लाख करोड़ रुपये हो गया.
टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल का मार्केट कैप (Bharti Airtel MCap) 2,651.48 करोड़ बढ़कर 9.87 लाख करोड़ रुपये, जबकि Bajaj Finance की मार्केट वैल्यू 1,868.94 करोड़ रुपये उछलकर 5.54 लाख करोड़ हो गई.
रिलायंस और इंफोसिस ने दिया झटका जिन दो कंपनियों ने बीते सप्ताह अपने निवेशकों का नुकसान कराया, उनमें आईटी दिग्गज इंफोसिस सबसे आगे रही. Infosys MCap पांच कारोबारी दिनों में 9,135.89 करोड़ रुपये कम होकर 6.52 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप (Reliance MCap) 1,962.2 करोड़ रुपये की कमी के साथ घटकर 17.25 लाख करोड़ रुपये रह गया.