
'GST दुनिया में जटिल, वियतनाम में सिर्फ 8% और यहां...' शशि थरूर बोले, फाइनेंस बिल एक पैचवर्क
AajTak
भारत के जीएसटी इंफ्रा को भ्रामक और अकुशल बताते हुए थरूर ने कहा कि हम सभी जिस अच्छे और सरल टैक्स की अपेक्षा कर रहे थे, उसके बजाय भारत में कई और भ्रामक जीएसटी दरें हैं, जिनमें दुनिया में सबसे अधिक 28 प्रतिशत जीएसटी दर भी शामिल है, लेकिन टैक्स राजस्व अभी भी सकल घरेलू उत्पाद का 18 प्रतिशत है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोमवार को सरकार की आर्थिक रणनीति पर हमला बोलते हुए फाइनेंस बिल को 'पैचवर्क का क्लासिक मामला' बताया और भारत के GST को 'दुनिया का सबसे जटिल टैक्स' करार दिया.
लोकसभा में बहस के दौरान बोलते हुए थरूर ने तर्क दिया कि सरकार के सुधारों में स्पष्टता का अभाव है और वे गहरी संरचनात्मक चुनौतियों का समाधान करने में विफल रहे हैं. थरूर ने कहा कि इस सदन में वित्त मंत्री के बजट भाषण ने मुझे उस गैराज मैकेनिक की याद दिला दी, जिसने कहा था कि मैं आपके ब्रेक ठीक नहीं कर सकता, इसलिए मैंने हॉर्न तेज बजा दिया, लेकिन फाइनेंस बिल को देखते हुए, वह अब टैक्सपेयर्स से कह रही है, मैं छत ठीक नहीं कर सकी, लेकिन मैं आपके लिए छाता लेकर आई हूं. यह वित्त विधेयक पैचवर्क समाधानों का एक उत्कृष्ट उदाहरण है.
भारत के जीएसटी इंफ्रा को भ्रामक और अकुशल बताते हुए थरूर ने कहा कि हम सभी जिस अच्छे और सरल टैक्स की अपेक्षा कर रहे थे, उसके बजाय भारत में कई और भ्रामक जीएसटी दरें हैं, जिनमें दुनिया में सबसे अधिक 28 प्रतिशत जीएसटी दर भी शामिल है, लेकिन टैक्स राजस्व अभी भी सकल घरेलू उत्पाद का 18 प्रतिशत है.
उन्होंने अन्य देशों के साथ तुलना करते हुए कहा, 'चीन में 13 प्रतिशत जीएसटी सीमा है, लेकिन वे जीडीपी का 20 प्रतिशत कलेक्शन करते हैं. वियतनाम में यह सीमा और भी कम 8 प्रतिशत है और वे जीडीपी का 19 प्रतिशत कलेक्शन करते हैं. थाईलैंड में जीएसटी केवल 7 प्रतिशत है और उन्हें जीडीपी का 17 प्रतिशत मिलता है. अब, अत्यधिक दरों के अलावा, दुनिया में सबसे जटिल टैक्स होने का संदिग्ध बोझ है.
उन्होंने आगे कहा कि 77 देशों में जीएसटी है और वे केवल एक या दो टैक्स स्लैब लगाते हैं. हमारे देश में इस कई टैक्स स्ट्रक्चर ने व्यवसायों के लिए अनुपालन बोझ को और बढ़ा दिया है.
कांग्रेस सांसद के सवाल का जवाब देते हुए भाजपा के निशिकांत दुबे ने सरकार के आर्थिक रिकॉर्ड का बचाव किया. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था जो 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की थी, पिछले दस वर्षों में बढ़कर 4.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है. सकारात्मक पहलुओं को देखे बिना हर चीज का विरोध करना कांग्रेस का एजेंडा है.

शेयर बाजार में पिछले एक हफ्ते में 27,00,000 करोड़ रुपए का उछाल आया है, जो पाकिस्तान की कुल अर्थव्यवस्था के लगभग बराबर है. 4 मार्च से 25 मार्च तक सेंसेक्स में 5000 पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपए का मजबूत होना, विदेशी निवेश में वृद्धि, अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन, महंगाई दर का स्थिर होना और पॉज़िटिव मार्केट सेंटीमेंट हैं.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मगंलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 87751 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 87798 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है. इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को सोने की कीमत में इजाफा हुआ था.

Ceinsys 2 खास सेगमेंट जियोस्पेशियल और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में है. जियोस्पेशियल का मतलब है वह काम जो गूगल मैप्स, ड्रोन कैप्चर, सैटेलाइट इमेजरी और बहुत कुछ जैसी चीजों के पीछे होता है, जबकि ऑटोमोटिव का मतलब है मुख्य रूप से ग्लोबल स्तर पर टॉप पायदान वाले ऑटो क्लाइंट के लिए डिजाइन का काम करता होता है.