
जिस कंपनी ने बनाया बुर्ज खलीफा... उसके भारतीय बिजनेस को खरीद रहे अडानी! 12000 करोड़ में डील संभव
AajTak
अडानी रियल्टी इस बिजनेस में 400 मिलियन डॉलर (करीब 3453 करोड़ रुपये) निवेश भी करेगी. Adani Group और Emaar Group के बीच इस डील को लेकर चर्चा चल रही है. ब्लूमबर्ग ने कहा है कि यह डील अगले महीने में फाइनल हो सकती है.
अडानी ग्रुप दुबई की रियल एस्टेट कंपनी एम्मार ग्रुप की भारतीय यूनिट को खरीदने जा रही है. यह डील 1.4 अरब डॉलर यानी करीब 12084 करोड़ रुपये की हो सकती है. अगर यह डील हो जाती है तो अडानी ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी अडानी रियल्टी बिजनेस के तहत अधिग्रहण पूरा किया जाएगा.
यह भी कहा जा रहा है कि अडानी रियल्टी इस बिजनेस में 400 मिलियन डॉलर (करीब 3453 करोड़ रुपये) निवेश भी करेगी. Adani Group और Emaar Group के बीच इस डील को लेकर चर्चा चल रही है. ब्लूमबर्ग ने कहा है कि यह डील अगले महीने में फाइनल हो सकती है.
जनवरी से चल रही बातचीत एम्मार ग्रुप और अडानी ग्रुप के बीच इस डील को लेकर जनवरी से चर्चा चल रही है. एम्मार ग्रुप भारत में एम्मार इंडिया के नाम से कारोबार करता है, जिसका बिजनेस दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में फैला हुआ है. ये कंपनी यहां पर अभी कमर्शियल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.
बुर्ज खलीफा समेत ये इमारतें बना चुकी है कंपनी 1997 में शुरू हुई इस कंपनी का कारोबार 10 देशों में फैला हुआ है. यह कई देशों में बड़ी-बड़ी इमारते बना चुका है. इस कंपनी ने दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा बनाई है. सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल दुबई मॉल भी इसी कंपनी ने बनाया है.
इसके अलावा, दुबई मरीना पर किनारे घर और दुकाने, डाउनटाउन दुबई का फाउंडेशन वाला इलाका, भारत में पाम ड्राइव एमराल्ड हिल्स, क्रिक हार्बर में नया प्रोजेक्ट, मिस्त्र में टुरिज्म रिजॉर्ट, किंग अब्दुल्ला सिटी और दुबई हिल्स एस्टेट बनाया है.
अडानी ग्रुप का रियल एस्टेट होगा मजबूत एम्मार ग्रुप के इस डील के साथ ही गौतम अडानी की कंपनी की रियल्टी सेक्टर में स्थिति और मजबूत हो जाएगी. अडानी ग्रुप के पास रियल एस्टेट बिजनेस में 24 मिलियन स्क्वायर फीट प्रॉपर्टी है. कंपनी 61 मिलियन स्क्वायर फीट और एरिया पर कंस्ट्रक्शन का काम कर रही है.

शेयर बाजार में पिछले एक हफ्ते में 27,00,000 करोड़ रुपए का उछाल आया है, जो पाकिस्तान की कुल अर्थव्यवस्था के लगभग बराबर है. 4 मार्च से 25 मार्च तक सेंसेक्स में 5000 पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपए का मजबूत होना, विदेशी निवेश में वृद्धि, अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन, महंगाई दर का स्थिर होना और पॉज़िटिव मार्केट सेंटीमेंट हैं.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मगंलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 87751 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 87798 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है. इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को सोने की कीमत में इजाफा हुआ था.

Ceinsys 2 खास सेगमेंट जियोस्पेशियल और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में है. जियोस्पेशियल का मतलब है वह काम जो गूगल मैप्स, ड्रोन कैप्चर, सैटेलाइट इमेजरी और बहुत कुछ जैसी चीजों के पीछे होता है, जबकि ऑटोमोटिव का मतलब है मुख्य रूप से ग्लोबल स्तर पर टॉप पायदान वाले ऑटो क्लाइंट के लिए डिजाइन का काम करता होता है.

साल 2016 में लागू किए गए इस टैक्स के तहत भारतीय बिजनेस की ओर डिजिटल विज्ञापन सेवाओं के लिए विदेशी कंपनियों को किए गए भुगतान पर टैक्स लगाया गया. टैक्स को समाप्त करना अमेरिका के साथ व्यापार तनाव को कम करने के भारत के प्रयासों का हिस्सा है, जिसने पहले इस टैक्स की आलोचना की थी और झींगा-बासमती चावल जैसे भारतीय रिर्यातों पर जवाबी शुल्क लगाने की धमकी दी थी.