
300 से 4878 रुपये पर पहुंचा ये शेयर... फिर 52% टूटा, अब 3 दिन से लगा रहा अपर सर्किट
AajTak
RIR Power ने सिर्फ दो साल के दौरान ही 664 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में ही इस शेयर ने 186 फीसदी की उछाल दर्ज की है. 17 मार्च को यह शेयर 300 रुपये के भाव पर था और इसका ऑल टाइम हाई लेवल 4878 रुपये है, जो 26 सितंबर 2024 को पहुंचा था.
भारतीय शेयर बाजार ने आज तेजी की हैट्रिक लगा दी है. जिस कारण कई शेयर भी जोरदार तेजी दिखा रहे हैं. पिछले दो साल में एक शेयर ने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है. इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को करीब 8 गुना कर दिया है. हम बात कर रहे हैं Multibagger Stock आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक (RIR Power Electronics Ltd) के बारे में.
RIR Power ने सिर्फ दो साल के दौरान ही 664 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में ही इस शेयर ने 186 फीसदी की उछाल दर्ज की है. 17 मार्च को यह शेयर 300 रुपये के भाव पर था और इसका ऑल टाइम हाई लेवल 4878 रुपये है, जो 26 सितंबर 2024 को पहुंचा था. मल्टीबैगर शेयर अपने 52 सप्ताह के हाई लेवल से 52.84% टूट चुका है. 780 रुपये इस शेयर के 52 सप्ताह का निचला स्तर है.
तीन दिन से लगा रहा अपर सर्किट अभी RIR Power शेयर लगातार अपर सर्किट लगा रहा है. आज 5% चढ़कर 2,300.60 रुपये पर पहुंच गया है. एक दिन पहले यह शेयर 2,191.05 रुपये पर क्लोज हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप 1765 करोड़ रुपये है. पिछले तीन दिन से इस शेयर में 5-5 प्रतिशत का अपर सर्किट दिखाई दे रहा है. इस शेयर को अतिरिक्त निगरानी स्टेज 2 में रखा गया है.
छह महीने में 40 फीसदी गिर चुका है ये शेयर लॉन्ग टर्म अतिरिक्त निगरानी स्टेज 2 में, डिलीवरी-आधारित लेनदेन अनिवार्य हैं. निवेशकों को इंट्राडे लीवरेज की अनुमति नहीं है. उन्हें मार्जिन के रूप में व्यापार मूल्य का 100% अग्रिम रूप से प्रदान करना होगा. इसके अलावा प्राइस बैंड को अगले निचले स्तर पर घटा दिया गया है. हालांकि, आरआईआर पावर के शेयरों में छह महीनों में 40% का सुधार हुआ है और तीन महीनों में 26% की गिरावट आई है. फर्म के कुल 6440 शेयरों का आज बीएसई पर 1.48 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
टेक्निकल व्यू क्या है? टेक्निकल तौर पर RIR पावर का RSI 58.6 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में है. यह स्टॉक 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन से ऊपर लेकिन 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है.
क्या करती है कंपनी? आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सेमीकंडक्टर उपकरणों जैसे डायोड, थाइरिस्टर, पावर मॉड्यूल, ब्रिज रेक्टिफायर्स और उच्च शक्ति उपकरणों जैसे हाई करंट रेक्टिफायर्स, बैटरी चार्जर, रेक्टिफायर पैनल, हाई पावर स्टैक्स और असेंबली के विनिर्माण में लगी हुई है.