
2 अप्रैल से टैरिफ... भारत की GDP और व्यापार पर कैसे होगा असर, ग्लोबल एजेंसियों ने क्या बताया?
AajTak
विश्व व्यापार संगठन (WTO) के अनुसार, 2023-24 में टैरिफ 12 प्रतिशत होगी, जबकि अमेरिका के लिए यह 2.2 प्रतिशत होगी. 19 मार्च को ब्रेइटबार्ट न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरा मानना है कि भारत संभवत: उन टैरिफ को काफी हद तक कम करने जा रहा है, लेकिन 2 अप्रैल को हम उनसे वही टैरिफ वसूलेंगे जो वे हमसे वसूलते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके हैं. 2 अप्रैल को भारत पर कितना टैरिफ लगेगा, इसका इंतजार दलाल स्ट्रीट से लेकर मिंट स्ट्रीट तक, बोर्डरूम से लेकर नीति गलियारों तक, हर कोई कर रहा है. डोनाल्ड ट्रंप पहले कई बार कह चुके हैं कि भारत अन्य देशों की तुलना में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अमेरिका भी भारत पर उतना ही टैरिफ लगाएगा.
विश्व व्यापार संगठन (WTO) के अनुसार, 2023-24 में टैरिफ 12 प्रतिशत होगी, जबकि अमेरिका के लिए यह 2.2 प्रतिशत होगी. 19 मार्च को ब्रेइटबार्ट न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरा मानना है कि भारत संभवत: उन टैरिफ को काफी हद तक कम करने जा रहा है, लेकिन 2 अप्रैल को हम उनसे वही टैरिफ वसूलेंगे जो वे हमसे वसूलते हैं. ऐसे में भारत पर इसका कितना असर होगा? आइए जानते हैं ग्लोबल एजेंसियां इसपर क्या कह रही हैं.
S&P Global ने क्या कहा? नई रिपोर्ट S&P Global ने पेश की है, जिसमें कहा गया है कि एक मजबूत अर्थव्यवस्था और अमेरिका से कम संपर्क भारत को ट्रंप टैरिफ के प्रभावों से बचाता है. टैरिफ का सीमित इनडायरेक्ट इम्पैक्ट होने की संभावना है, क्योंकि भारत का निर्यात क्षेत्र उसके GDP का 10वां हिस्सा ही है.
हालांकि कुछ क्षेत्रों में व्यवधान हो सकता है. एसएंडपी ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत का अमेरिका से कम संपर्क टैरिफ रिस्क को कम करता है, लेकिन देश में स्टील और केमिकल सेक्टर्स को प्रभावित कर सकता है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि उसके द्वारा रेटिंग प्राप्त अधिकांश भारतीय कंपनियां अस्थायी आय मंदी को झेल सकती हैं.
Fitch ने कहा भारत कुछ हर तक सुरक्षित फिच ने वित्त वर्ष 2025-26 में भारत के लिए 6.5 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ रेट के अपने अनुमान को बरकरार रखा है. हालांकि, इसने चेतावनी दी है कि 'अपेक्षा से अधिक आक्रामक' अमेरिकी व्यापार नीतियां विकास पूर्वानुमान के लिए बड़ा जोखिम पैदा कर सकती हैं. फिच के अनुसार, व्यापारिक विश्वास ज्यादा बना हुआ है और लोन सर्वे से पता चलता है कि प्राइवेट सेक्टर को बैंक लोन में दोहरे अंकों की ग्रोथ जारी है और कहा कि भारत कुछ हद तक अमेरिकी टैरिफ एक्शन से अछूता है, क्योंकि इसकी बाहरी मांग पर निर्भरता कम है.
मूडीज की रिपोर्ट क्या बताती है? मूडीज रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में ऑटोमोटिव, स्टील, रसायन और व्यापार-सेवा क्षेत्र की कंपनियां अमेरिका के टैरिफ के सबसे ज्यादा शिकार हैं, जिससे मांग कम हो सकती है और लागत बढ़ सकती है. हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने कहा कि खनन, तेल और गैस, शिपिंग, निवेश होल्डिंग कंपनियां और प्रोटीन और कृषि जैसे क्षेत्र इस प्रभाव को झेलने के लिए सबसे उपयुक्त हैं.

शेयर बाजार में पिछले एक हफ्ते में 27,00,000 करोड़ रुपए का उछाल आया है, जो पाकिस्तान की कुल अर्थव्यवस्था के लगभग बराबर है. 4 मार्च से 25 मार्च तक सेंसेक्स में 5000 पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपए का मजबूत होना, विदेशी निवेश में वृद्धि, अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन, महंगाई दर का स्थिर होना और पॉज़िटिव मार्केट सेंटीमेंट हैं.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मगंलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 87751 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 87798 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है. इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को सोने की कीमत में इजाफा हुआ था.

Ceinsys 2 खास सेगमेंट जियोस्पेशियल और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में है. जियोस्पेशियल का मतलब है वह काम जो गूगल मैप्स, ड्रोन कैप्चर, सैटेलाइट इमेजरी और बहुत कुछ जैसी चीजों के पीछे होता है, जबकि ऑटोमोटिव का मतलब है मुख्य रूप से ग्लोबल स्तर पर टॉप पायदान वाले ऑटो क्लाइंट के लिए डिजाइन का काम करता होता है.

साल 2016 में लागू किए गए इस टैक्स के तहत भारतीय बिजनेस की ओर डिजिटल विज्ञापन सेवाओं के लिए विदेशी कंपनियों को किए गए भुगतान पर टैक्स लगाया गया. टैक्स को समाप्त करना अमेरिका के साथ व्यापार तनाव को कम करने के भारत के प्रयासों का हिस्सा है, जिसने पहले इस टैक्स की आलोचना की थी और झींगा-बासमती चावल जैसे भारतीय रिर्यातों पर जवाबी शुल्क लगाने की धमकी दी थी.