यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द जारी करेगी पहली लिस्ट, 48 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर
Zee News
UP Assembly Elections 2022: कांग्रेस ने यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन तलाशने में जुटी है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assemlby Elections 2022) के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की पहली बैठक की. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में सीईसी की बैठक शनिवार शाम को 6 बजे से 7 बजे तक चली. इस बैठक में सीईसी के कई सदस्य, यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और धीरज गुर्जर समेत अन्य सचिव वर्चुअल तौर पर बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में यूपी चुनाव के लिए लगभग 48 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई है.
जानकारी के अनुसार, यूपी कांग्रेस ने करीब 50 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम सीईसी को चर्चा के लिए भेजे थे. सीईसी की बैठक में मुहर लगने के बाद पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान करेगी. उम्मीद ये लगाई जा रही है कि इसी हफ्ते उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी. हालांकि इस बीच उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी उम्मीदवार महिलाओं को बनाने का ऐलान कर दिया है.