यूपीए Vs एनडीए... किसकी सरकार में ED ने की ज्यादा छापेमारी? रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Zee News
ED Raids in NDA and UPA: रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस सरकार के मुकाबले भाजपा सरकार में ईडी ने 86 गुना ज्यादा छापेमारी की है. ईडी ने 25 गुना ज्यादा संपत्ति जब्त की है.
नई दिल्ली: ED Raids in NDA and UPA: देश में अक्सर एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठता रहा है. कांग्रेस भाजपा पर यह आरोप लगाती रही है कि सत्ता में रहते हुए मोदी सरकार ने ED का गलत इस्तेमाल किया है. हालांकि, इसका फिलहाल कोई आधार नहीं है कि किस सरकार में ED का गतल इस्तेमाल हुआ. लेकिन यह तुलना सामने आई है कि किस सरकार में ED ज्यादा एक्टिव रही है. हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते 10 साल में (केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय) ED की कार्रवाई में उछाल आया है.
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.