मेहंदी फंक्शन से श्वेता नंदा का पोस्ट, मां जया बच्चन-टीना अंबानी को कहा 'Mamacitas'
AajTak
श्वेता ने फोटो शेयर कर इसे मजेदार कैप्शन दिया है 'Ft my Mamacitas!!' मतलब 'छोटी मां' या 'अट्रैक्टिव मां'. इसपर श्वेता की बेटी नव्या नवेली ने 'Meeeeendi' (मेहंदी) लिखकर और हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है.
शादियों का मौसम चल रहा है. बीटाउन में भी हर जगह शहनाईयों की गूंज है. ऐसे ही एक प्री-वेडिंग फंक्शन से श्वेता बच्चन ने फोटो शेयर की है. श्वेता की इस तस्वीर में वे अपनी मां जया बच्चन और टीना अंबानी के साथ स्माइलिंग पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो देख लगता है यह, टीना और अनिल अंबानी के बेटे अनमोल और कृषा शाह की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर है.
More Related News