'मेरा दिल ये पुकारे...' पर Madhuri Dixit ने पाकिस्तानी लड़की के डांस को किया कॉपी, भड़के लोग बोले- आपसे ये उम्मीद नहीं थी
AajTak
माधुरी दीक्षित ने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा...' गाने के वायरल ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में माधुरी, पाकिस्तानी लड़की आयशा के डांस मूव्स को कॉपी करती हुई देखी जा सकती हैं. वायरल गाने पर माधुरी का डांस उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन कई यूजर्स माधुरी को इस गाने पर डांस करने पर ट्रोल कर रहे हैं.
'मेरा दिल ये पुकारे आजा...' गाने का फीवर सोशल मीडिया यूजर्स पर छाया हुआ है. इस गाने पर जबसे पाकिस्तानी लड़की आयशा का डांसिंग वीडियो वायरल हुआ है, तब से ये गाना इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड में है. सिर्फ लड़कियां ही नहीं, बल्कि कई लड़के भी आयशा की तरह डांस करके अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित का नाम भी जुड़ गया है.
माधुरी ने पाकिस्तानी लड़की के डांस को किया कॉपी
बॉलीवुड की डीवा माधुरी दीक्षित ने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा...' गाने के वायरल ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में माधुरी पाकिस्तानी लड़की आयशा के डांस मूव्स को कॉपी करती हुई देखी जा सकती हैं. माधुरी फुल ग्रेस के साथ डांस कर रही हैं. उन्होंने इस ट्रेंड में फिर से जान डाल दी है. वायरल गाने पर माधुरी का डांस उनके फैंस को तो काफी पसंद आ रहा है. लेकिन कई यूजर्स माधुरी को इस गाने पर डांस करने पर ट्रोल कर रहे हैं.
माधुरी को क्या कह रहे यूजर्स?
एक यूजर ने माधुरी के डांस को वायरल गर्ल आयशा के डांस संग कंपेयर करके लिखा- उससे अच्छा नहीं है मैम सॉरी. एक दूसरे यूजर ने लिखा- प्लीज मैम ये ट्रेंड नहीं. एक अन्य यूजर ने लिखा- ये ट्रेंड अब इरिटेटिंग बन गया है. एक अन्य यूजर ने लिखा- आपसे ये उम्मीद नहीं थी.