'मुझे मिडल क्लास रोल में लेते हैं डायरेक्टर, अमीर दिखाने में दिक्कत होती है' बोले मनोज बाजपेयी
AajTak
हाल ही में मनोज को फिल्म 'गुलमोहर' के लिए नेशनल अवॉर्ड्स में स्पेशल मेंशन भी मिला. मगर देश के सबसे बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट्स में से एक मनोज ने अब कहा है कि वो भी इंडस्ट्री में एक्टर्स को स्टीरियोटाइप किए जाने की बात से परेशान हैं.
मनोज बाजपेयी को बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर्स में गिना जाता है. कई सालों से फिल्मों में दमदार किरदार निभाते आ रहे मनोज हमेशा क्रिटिक्स के फेवरेट तो रहे ही, मगर 'द फैमिली मैन' आने के बाद तो जनता मनोज के लिए क्रेजी ही हो गई.
हाल ही में मनोज को फिल्म 'गुलमोहर' के लिए नेशनल अवॉर्ड्स में स्पेशल मेंशन भी मिला. मगर देश के सबसे बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट्स में से एक मनोज ने अब कहा है कि वो भी इंडस्ट्री में एक्टर्स को स्टीरियोटाइप किए जाने की बात से परेशान हैं.
मनोज ने को भी किया गया स्टीरियोटाइप हाल ही में बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरेक्शन में मनोज ने कहा कि उन्हें ऐसे किरदारों में ज्यादा कास्ट किया जाता है जो 'मिडल क्लास और लोअर मिडल क्लास कहानियों' में सेट हैं.
उन्होंने कहा, 'गुलमोहर (2023) से पहले एकमात्र फिल्म जिसमें मुझे अमीर आदमी दिखाया गया वो 'जुबैदा' (2001) थी. वो श्याम बेनेगल का कन्विक्शन था. उनका ये यकीन था कि असली महाराजा ग्रीक गॉड नहीं होते थे. वो नॉर्मल दिखते थे, 'वीर जारा' (2004) में मैंने पाकिस्तान के एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाया. उसमें मेरे बस दो सीन थे, लेकिन यश (चोपड़ा) जी अड़े हुए थे कि मैं ये किरदार करूं. उन्होंने मुझे 'पिंजर' (2003) देखने के बाद कास्ट किया था.' मनोज ने कहा कि इन फिल्ममेकर्स के पास वो विजन था, जो जीवन को करीब से जीने पर आता है.
ऊंची सोसाइटी वाले किरदारों के लिए नहीं चुना जाता मनोज का नाम मनोज ने कहा कि इससे उलट दूसरे फिल्ममेकर्स उन्हें एक अमीर आदमी दिखाने में हिचकिचाते हैं. उन्होंने कहा, 'बाकियों को मुझे अमीर दिखाने में दिक्कत होती है. मैंने जो किरदार किए वो सब मिडल क्लास और लोअर मिडल क्लास कहानियों में सेट थे. मुझे कभी हाई सोसाइटी किरदारों के लिए नहीं चुना जाता. जिनका मैंने नाम लिया, उन दो आइकॉन्स के अलावा कोई भी डायरेक्टर मुझे अमीर आदमी के तौर पर सोच ही नहीं पा रहा. ये स्टीरियोटाइपिंग एक्सिस्ट करती है.'
मनोज वाजपेयी के लिए ये साल बहुत कमाल का रहा है. वो इस साल तीन फिल्मों- द फेबल, साइलेंस 2 और भैया जी, के अलावा नेटफ्लिक्स शो 'किलर सूप' में भी नजर आ चुके हैं. इन दिनों मनोज अपने बेहद पॉपुलर प्राइम वीडियो शो 'द फैमिली मैन' का सीजन 3 शूट कर रहे हैं.