मीट प्रिंटेड आउटफिट, लंबे नाखून में Kylie Jenner, वायरल हुईं PHOTOS
AajTak
काइली जेनरअपने बिजनेस के साथ-साथ निजी जिंदगी के लिए भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में काइली जेनर को बड़ी बहन किम कर्दाशियां जैसी मैटरनिटी ड्रेस पहने देखा गया था. इस रेड ड्रेस की खूब तारीफ हुई थी. किम कर्दाशियां ने भी अपने दूसरे बेटे सेंट के जन्म से पहले ऐसी ही ड्रेस पहनकर फोटोशूट करवाया था.
हॉलीवुड रियलिटी टीवी स्टार और यंग बिजनेसपर्सन काइली जेनर सोशल मीडिया क्वीन हैं. काइली जेनर के स्टाइल से लेकर उनके बोल्ड अंदाज और उनके आउटफिट्स को काफी पसंद किया जाता है.
अब काइली जेनर ने अपनी हैलोवीन के लिए एक नई ड्रेस लाइन की शुरुआत की है. इसका नाम KYLIE X NIGHTMARE ON ELM STREET रखा गया है. ऐसे में काइली जेनर मीट प्रिंट वाले आउटफिट में नजर आईं.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?