भाबीजी... फेम Deepesh Bhan के परिवार को राहत, सौम्या टंडन ने 50 लाख का लोन चुकाने में की मदद
AajTak
भाबीजी घर पर हैं सीरियल के एक्टर दीपेश भान के निधन के बाद उनकी पत्नी पर अपने डेढ़ साल के बेटे की जिम्मेदारी आ गई थी. दूसरी तरफ उनके परिवार पर 50 लाख के होम लोन का बोझ भी आ गया था. ऐसे में एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने उनके परिवार की इस बड़ी मुश्किल को खत्म कर दिया है.
पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' के एक्टर दीपेश भान की अचानक हुई मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया था. ब्रेन हैमरेज की वजह से 23 जुलाई 2022 को दीपेश भान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर के जाने के बाद खुलासा हुआ था कि उन्हें अपने घर का 50 लाख रुपये का लोन चुकाना था. ये लोन अब दीपेश की पत्नी ने एक्ट्रेस सौम्या टंडन की मदद से चुका दिया है.
खत्म हुआ दीपेश भान का लोन
दीपेश भान के निधन के बाद उनकी पत्नी पर अपने डेढ़ साल के बेटे की जिम्मेदारी आ गई थी. इसके अलावा उनके परिवार पर 50 लाख के होम लोन का बोझ भी आ गया था. कुछ समय पहले इस बात का जिक्र 'भाबीजी घर पर हैं' शो में की एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भी किया था. अब सौम्या की वजह से ही दीपेश भान की पत्नी और उनके परिवार की ये बड़ी मुश्किल खत्म हो गई है.
दीपेश भान की पत्नी ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि सौम्या टंडन की मदद से उनके परिवार ने महज एक महीने में ही अपना होम लोन चुका दिया है. सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया के जरिए दीपेश भान के परिवार के लिए मदद की मांग की थी. इस दौरान उन्होंने लोगों से डोनेश की अपील करते हुए बताया था कि दीपेश भान के परिवार पर लाखों का कर्ज है. सौम्या टंडन की यह मुहिम अब रंग लाई है.
सौम्या को एक्टर की पत्नी ने कहा शुक्रिया
दिवंगत एक्टर दीपेश भान के इंस्टाग्राम हैंडल से उनकी पत्नी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह कहती दिख रही हैं कि उनके परिवार को लोन से मुक्ति मिल गई है. उन्होंने सौम्या टंडन को शुक्रिया भी कहा है. इस वीडियो में उन्होंने ये भी बताया कि सौम्या के अलावा 'भाबीजी' शो की प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली ने भी उनका साथ दिया है. इन दोनों की वजह से ही वह लाखों का कर्ज चुकाने में कामयाब रही हैं.