'भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ूंगी' कंगना रनौत ने दिए पॉलिटिक्स में एंट्री के संकेत
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से हमेशा राजनीति को लेकर सवाल किए जाते हैं. लेकिन अब जाकर उन्होंने पॉजिटिव जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में लोकसभा चुनाव लड़ने का हिंट दिया है. उनका कहना है अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी धाकड़ पर्सनैलिटी के लिए फेमस हैं. पॉलिटिकल हो या सोशल, वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. कंगना से अक्सर पॉलिटिक्स में एंट्री करने को लेकर सवाल पूछा जाता है. अभी तक इससे वो इंकार ही करती आई हैं.
लेकिन इस बार उन्होंने पॉजिटिव जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में लोकसभा चुनाव लड़ने का हिंट दिया है. उनका कहना है अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. कंगना हाल ही में द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन के लिए गई थीं. भगवान के दर पर माथा टेकने के बाद एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत की. यहां एक्ट्रेस ने राजनीति में आने का हिंट दिया.
गुजरात के प्रसिद्ध यात्राधाम द्वारका के जगत मंदिर में दर्शन करने पहुंची मशहूर अभिनेत्री कंगना रणौत। द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन कर धन्यता की अनुभूति की।कंगना रणौत ने द्वारका बेट द्वारका ओर नागेश्वर महादेव मंदिर में भी दर्शन कर भगवान से आशीर्वाद लिया. हाल ही मे उनकी फिल्म तेजस रिलीज हुई है जिसके बाद वह द्वारकाधीश के द्वार पहुंची थी और मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
द्वारका के बारे मे कहा, द्वारका नगरी तो मैं हमेशा कहती हूँ कि दिव्य नगरी है. यहा की हर एक चीज़ अद्भुत है, कण कण मे यहां द्वारकाधीश समाये हुए है और द्वारकाधीश के दर्शन होते ही हम धन्य हो जाते है. हमेशा कोशिश रहती है कि दर्शन करने आए पर काम की वज़ह से कभी कभी ही आ पाते है. चाहते है कि सरकार इसी सुविधा करे कि पानी के नीचे जो द्वारका है वो पानी अंदर जा के देख पाए. हमारा जो महान नगर रह चुका है जो भगवान कृष्ण की जो नगरी है वो हमारे लिए स्वर्ग से कम नहीं है.
अपनी आने वाली फ़िल्मों के बारे मे कहा कि मेरी आने वाली फिल्म इमर्जेंसी की है जो मे खुद डायरेक्ट और एक्ट किया है. उसके सिवाय एक थ्रिलर है फिर एक नृत्य विनोदीनी करके है और जो आप सबने बहुत पसंद की थी वो तनु वेड्स मनु का तीसरा पार्ट भी आ रहा है.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?