!['ब्रह्मास्त्र' की जोरदार कमाई से सरप्राइज लोग, फिल्म को जज करने में आखिर कहां गलती कर गए?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/brahmastra_0-sixteen_nine.jpg)
'ब्रह्मास्त्र' की जोरदार कमाई से सरप्राइज लोग, फिल्म को जज करने में आखिर कहां गलती कर गए?
AajTak
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' थिएटर्स में जमकर कमा रही है. पहले 3 दिन तो फिल्म ने ऐसा धुआंधार कलेक्शन किया कि बॉलीवुड के कई बड़े रिकॉर्ड्स टूट गए. रिलीज से 10 दिन पहले शायद ही कोई मानने को तैयार था कि 'ब्रह्मास्त्र' ऐसी कमाई करेगी और आज भी चौंक रहे हैं. आखिर फिल्म को लेकर लोग इतना गलत जज कैसे कर गए?
अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' ट्राइलॉजी पहली बार 2017 में ऑफिशियली अनाउंस की गई थी. बीच-बीच में खबरें आती रहीं कि ये बहुत बड़े बजट में बन रही है, इसमें मार्वल की सुपरहीरो फिल्मों वाला फील होगा. रिपोर्ट्स आती रहीं और जनता में ये जिज्ञासा बढ़ती रही कि आखिर अयान ऐसा क्या जादुई बना रहे हैं!
2022 की शुरुआत से ही ऑडियंस जिस एक फिल्म का इंतजार लगातार कर रही थी वो 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' थी. लेकिन रिलीज से कुछ ही समय पहले फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ. सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की अपीलें होने लगीं. एक समय तो ऐसा आया कि हर दिन बॉयकॉट वाले हैशटैग टॉप ट्रेंड्स में दिखने लगे. लेकिन फिर आया 9 सितंबर वाला शुक्रवार. बॉक्स ऑफिस का वो शुक्रवार जो फिल्म, एक्टर, डायरेक्टर सबकी तकदीर बदलने की ताकत रखता है.
'ब्रह्मास्त्र' थिएटर्स में पहुंची और सुबह के पहले शोज में ही थिएटर्स भरे मिले. एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने लगभग 22 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था. मगर पहले दिन की कमाई के आंकड़े आने पर हर कोई चौंक गया. 'ब्रह्मास्त्र' ने इंडिया में पहले ही दिन 36 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.
3 दिन में फिल्म 124 करोड़ कमा चुकी थी और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया. ओपनिंग वीकेंड पार हो चुका है और माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता पूरा होने तक 'ब्रह्मास्त्र' का कलेक्शन 180 करोड़ रुपये के आसपास होगा.
ऐसे में हर कोई हैरान है कि जिस फिल्म के लिए इतना नेगेटिव माहौल था, वो इतनी कमाई कैसे कर रही है? और बात सिर्फ नेगेटिविटी की भी नहीं है, इसे बहुत ज्यादा अच्छे रिव्यू भी नहीं मिले थे, मगर फिर भी फिल्म कमाए चली जा रही है. आखिर ऐसा कैसे? शायद फिल्म को जज करने में लोगों से गलती हुई. आइए बताते हैं कैसे:
1. स्पेशल इफेक्ट्स में कम भरोसा एक अनकहा परसेप्शन है कि हिंदी जनता बॉलीवुड की स्पेशल इफेक्ट्स वाली फिल्में नहीं पसंद करती. उसे स्क्रीन पर एक फैंटेसी वाली दुनिया देखनी ही है, तो वो हॉलीवुड में बनी मार्वल वाली फिल्में देख लेती है. लेकिन शायद असल में ऐसा है नहीं. जनता में भारत में बनने वाली 'विजुअल स्पेक्टेकल' यानी, स्क्रीन पर एक अनोखी दुनिया खड़ी कर देने वाली फिल्मों को लेकर एक्साइटमेंट रहती है. और इसका सबूत है कि रिव्यू खराब होने के बावजूद 'रा वन' से लेकर 'कृष 3' तक, ऐसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन जोरदार रहा.