बढ़ी साहिल खान की मुश्किलें, बेटिंग ऐप केस में चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए, SIT करेगी जांच
AajTak
सट्टेबाजी केस में कोर्ट ने साहिल खान की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. वहीं मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. बेटिंग के लिए किए गए एग्रीमेंट को भी कोर्ट में जमा कराया गया.
बॉलीवुड एक्टर से बिजनेसमैन बने साहिल खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक्टर को बेटिंग ऐप केस में हिरासत में लिया गया था. इसके बाद साहिल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है. हालांकि FIR में उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है. लेकिन उनकी जमानत को खारिज करते हुए उन्हें चार दिन की कस्टडी में भेजा गया है.
पुलिस कस्टडी में साहिल
साहिल खान को हिरासत में लेने के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें शिंदेवाड़ी कोर्ट में पेश किया, जहां एक्टर ने अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एफआईआर में साहिल पर कोई आरोप नहीं लगाया हैं. महादेव बेटिंग ऐप और द लायन बेटिंग ऐप से हुई एग्रीमेंट की कॉपी कोर्ट में सब्मिट कराई गई. इस एग्रीमेंट के मुताबिक सेलेब होने के नाते साहिल की भूमिका बेहद सीमित थी. उनके नाम पर कोई सिम कार्ड दर्ज नहीं किया गया था. एक्टर के बैंक स्टेटमेंट्स को भी जमा किया है.
साहिल ने बिना किसी ऑब्जेक्शन के पुलिस का पूरा सहयोग किया और हर जानकारी दी. एक्टर हर दिन लगभग 3 घंटे तक सहयोग करते थे. एग्रीमेंट के मुताबिक साहिल को हर महीने 3 लाख रुपए मिलने थे. इस समझौते की अवधि 22 महीने की ही थी. इन सभी बातों पर गौर करते हुए कोर्ट ने साहिल को 4 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहने की इजाजत दी है.
राजनेता भी शामिल?
इससे पहले मुंबई पुलिस ने एक और शख्स को बेटिंग ऐप केस में गिरफ्तार किया था. साहिल खान दूसरे हैं जो हिरासत में लिए गए हैं. इस विवादित मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है, जो गैर कानून तरीके से हुए महादेव बेटिंग ऐप और रियल एस्टेट कंपनी के बीच हुए फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन का पता लगाएगी. बताया जा रहा है कि ये स्कैम 15 हजार करोड़ तक का है.