फैन के लिए Kapil Sharma ने किया कुछ ऐसा, यूजर्स बोले- एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे?
AajTak
The Kapil Sharma Show दर्शकों के पसंदीदा कॉमेडी शोज में से एक रहा है. कई फैंस की इच्छा है कि वो लाइव शो का हिस्सा बनें जहां वे कपिल और उनकी पूरी टीम को सामने से परफॉर्म करता देख पाएं.
कपिल शर्मा शो की पॉपुलैरिटी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां शो में सभी टॉप स्टार्स अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचते हैं. कपिल के इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. Brother we r shooting tmrw, Pls send me your contact, someone from my team will contact you n arrange for you, thank you 🙏 https://t.co/U67ePjy2Cd
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.