फैंस को पसंद नहीं आ रहे नए तारक मेहता, याद आने लगे शो के पुराने एपिसोड
AajTak
तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई साल से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. इस शो में अब तक कई कलाकार आये और गये हैं. वहीं अब शो में सचिन श्रॉफ ने नये तारक मेहता के तौर पर एंट्री ली है. शो का पहला एपिसोड भी टेलीकास्ट हो चुका है, जिसे देख कर फैंस इंप्रेस नजर नहीं आए.
टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो में शुमार तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अकसर ही किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में रहता है. इस बार शो नये तारक मेहता यानी सचिन श्रॉफ को लेकर चर्चा में आ गया है. लंबे वक्त से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शैलेश लोढ़ा के रिप्लेसमेंट पर बातें हो रही थीं. काफी इंतजार के बाद आखिरकार गोकुलधाम में सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) की एंट्री हो गई. पर फैंस को तारक मेहता के रूप में सचिन श्रॉफ कुछ खास जच नहीं रहे हैं.
आई मीम की बाढ़ सोशल मीडिया की सबसे अच्छी बात ये है कि यहां लोग खुलकर अपनी बात रख सकते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस भी यही कर रहे हैं. शैलेश लोढ़ा की जगह शो में सचिन श्राफ को देख कर लोगों ने इंटरनेट पर अपने दिल की बात कहनी शुरू कर दी है. हम कुछ ज्यादा बोलें उससे पहले आप एक बार इन ट्विट्स पर नजर डाल लीजिये.
फैंस को याद आये पुराने तारक मेहता-
Me to #TMKOC makers after they've changed almost everyone and these shitty stories pic.twitter.com/wktiHx0elC
Literally me watching the new episodes of TMKOC#TMKOC pic.twitter.com/GzmEZT5xsu
Seeing veteran Mehta Sahab leaving the show #TMKOC is heartbreaking 💔. #OldIsGold pic.twitter.com/6nc4hLVH0p