फिर बड़े पर्दे पर लौटी शाहरुख खान की 'वीर जारा', अब भी जुटा रही भीड़, 20 साल बाद करेगी 100 करोड़ पार
AajTak
अपने समय में शाहरुख की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही 'वीर जारा' अब री-रिलीज के साथ 100 करोड़ के आंकड़े की तरफ देख रही है. पूरा चांस है कि अभी ये अपनी जगह कमाई करती रहेगी और रिलीज के 20 साल बाद अब 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन पार कर सकती है.
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'वीर जारा' एक बार फिर से थिएटर्स में पहुंची है. पहली बार 20 साल पहले थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म अभी भी थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ जुटा रही है.
कुछ महीनों से, नई बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज में आ रहे लंबे गैप को देखते हुए कई फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जा रहा है और इन री-रिलीज फिल्मों का जलवा कई नई फिल्मों से भी बेहतर चल रहा है. अब शाहरुख और प्रीति जिंटा की 'वीर जारा' एक बार फिर से थिएटर्स में न सिर्फ जनता का दिल जीत रही है, बल्कि दमदार कमाई भी कर रही है.
गिनी-चुनी स्क्रीन्स से हुई दमदार कमाई रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'वीर जारा' करीब 300 शोज के साथ री-रिलीज हुई और पहले ही दिन से इसने दर्शकों को शाहरुख ब्रांड रोमांस के जादू में खींचना शुरू कर दिया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार किंग खान की सबसे आइकॉनिक रोमांटिक फिल्मों में से एक 'वीर जारा' ने पहले ही दिन, शुक्रवार को करीब 25 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया.
शनिवार को इसकी कमाई बढ़कर करीब 40 लाख हो गई और रविवार को इसका ग्रॉस कलेक्शन 45 लाख तक पहुंच गया. जबकि फिल्म की डिमांड देखते हुए फिल्म के 100 शोज और बढ़ाए जा चुके हैं और अब ये फिल्म करीब 400 स्क्रीन्स पर चल रही है. री-रिलीज के ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने 1.10 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है यानी 90 लाख से ज्यादा.
20 साल बाद बनाएगी रिकॉर्ड 'वीर जारा' ने अपने ऑरिजिनल बॉक्स ऑफिस रन में वर्ल्डवाइड 95 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. पिछले कुछ समय में ये फिल्म बेहद कम स्क्रीन्स पर री-रिलीज हो चुकी है और अभी का कलेक्शन मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस 97 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.
अपने समय में शाहरुख की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही 'वीर जारा' अब री-रिलीज के साथ 100 करोड़ के आंकड़े की तरफ देख रही है. हाल ही में जिस तरह री-रिलीज फिल्में कमा रही हैं, उसे देखते हुए पूरा चांस है कि अभी ये अपनी जगह कमाई करती रहेगी. इसलिए पूरा चांस है कि रिलीज के 20 साल बाद 'वीर जारा' अब 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन पार कर सकती है.