फर्जी एंट्री पास पर 1 साल तक संसद में घूमता रहा बिहार के मंत्री का PA! अब हुआ गिरफ्तार
Zee News
बिहार सरकार के मंत्री जनक राम के पर्सनल असिस्टेंट बबलू कुमार आर्य को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर गलत तरीके से संसद में एंट्री के लिए पास बनवाने का आरोप है.
नई दिल्ली: संसद (Parliament) में प्रवेश के लिए जरूरी पास में कथित रूप से फर्जीवाड़ा करने व लोगों को ठगने को लेकर बिहार (Bihar) से 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम बबलू कुमार आर्य (Bablu Kumar Arya) है जो पिछले काफी समय से बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम (Janak Ram) के पीए का काम कर रहा था.
दरअसल, पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक सासंद के निजी सचिव के लिए बबलू कुमार आर्य नाम से एक लोक सभा पास बनाया गया है, जबकि संबंधित सांसद ने इसकी कोई सिफारिश नहीं की थी. जब जांच शुरू हुई तो पुलिस को पता चला कि आर्य न तो किसी सांसद का निजी सहायक या निजी सचिव है, और न ही लोक सभा पास जारी करने के लिए उसके नाम की कोई सिफारिश की गई थी. चूंकि इस पास का इस्तेमाल संसद में प्रवेश के लिए किया जा सकता था और वह सुरक्षा संबंधी खतरा होता तो ऐसे में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.