प्रभास के साथ लीड रोल में दिखेंगी करीना कपूर, सैफ अली खान होंगे विलेन? एक्ट्रेस ने दिया हिंट
AajTak
करियर के इस दौर में नई फिल्मों और किरदारों के साथ एक्स्परिमेंट करने के लिए तैयार नजर आ रहीं करीना कपूर को फैन्स नए अवतार में पसंद कर रहे हैं. अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे करीना के फैन्स की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ जाएगी.
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक करीना कपूर इन दिनों डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आ रही हैं. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म में करीना के काम को क्रिटिक्स और जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला है. इससे पहले उन्होंने नेटफ्लिक्स फिल्म 'जानेजां' में अपने काम से लोगों को हैरान कर दिया था.
करियर के इस दौर में नई फिल्मों और किरदारों के साथ एक्स्परिमेंट करने के लिए तैयार नजर आ रहीं करीना को फैन्स इस नए अवतार में पसंद कर रहे हैं. अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे करीना के फैन्स की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ जाएगी. चर्चा है कि करीना एक ऐसे प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं जो सिर्फ उनके करियर का ही नहीं, इंडिया के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से भी एक हो सकता है.
प्रभास के साथ फिल्म में करीना सैफ 'एनिमल' और 'कबीर सिंह' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म, 'स्पिरिट' काफी पहले अनाउंस हो चुकी है. इस फिल्म में वो सुपरस्टार प्रभास के साथ काम कर रहे हैं. अब तेलुगू इंडस्ट्री की खबर रखने वाले कई मीडिया पोर्टल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स पर ये चर्चा गर्म है कि 'स्पिरिट' में प्रभास के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
इस खबर में एक और बहुत मजेदार बात है... रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि 'स्पिरिट' में जहां करीना लीड एक्ट्रेस होंगी, वहीं उनके रियल लाइफ हसबैंड सैफ अली खान फिल्म में विलेन का रोल करने वाले हैं. इस चर्चा को लेकर करीना कपूर ने जिस तरह रियेक्ट किया है, उसे फैन्स के लिए एक हिंट समझा जा रहा है. फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को एक मीडिया इंटरेक्शन में जब करीना से पूछा गया कि वो सैफ के साथ बड़े पर्दे पर दोबारा कब काम करेंगी? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'उम्मीद है जल्द ही!'
5 फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं सैफ-करीना सैफ अली खान और करीना कपूर ने बड़े पर्दे पर ने बड़े पर्दे पर पहली बार फिल्म 'ओमकारा' (2006) में साथ काम किया था. इसके बाद ये जोड़ी 'टशन', 'कुर्बान' और 'एजेंट विनोद' में भी साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा एनिमेशन फिल्म 'रोडसाइड रोमियो' में सैफ और करीना ने लीड किरदारों के लिए आवाज दी थी.
सैफ की बात करें तो वो जल्द ही अपना तेलुगू डेब्यू करने वाले हैं. वो जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो RRR स्टार के सामने विलेन के रोल में हैं.