पोर्नोग्राफी केस में फंसे थे राज कुंद्रा, अब बनेगी फिल्म, खुद बनेंगे अपनी मूवी के हीरो
AajTak
बिजनेसमैन राज कुंद्रा जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. 2021 में राज को पोर्नोग्राफी केस में जेल जाना पड़ा था. उनकी जिंदगी का ये सबसे मुश्किल समय था. खबर है कि राज कुंद्रा की जिंदगी के इस काले समय पर फिल्म बनने वाली है.
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. 2021 में राज को पोर्नोग्राफी केस में जेल जाना पड़ा था. महीनेभर से ज्यादा के लिए वो आर्थर रोड में जेल रहे. उनकी जिंदगी का ये सबसे मुश्किल समय था. अब खबर है कि राज कुंद्रा की जिंदगी के इस काले समय पर फिल्म बनने वाली है.
राज कुंद्रा पर बनेगी फिल्म!
पिंकविला की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि राज कुंद्रा अपनी गिरफ्तारी और जेल में बिताए समय को फिल्म के जरिए पर्दे पर उतारने वाले हैं. सूत्र ने कहा, 'सबसे भीड़भाड़ वाले जेल आर्थर रोड जेल में राज कुंद्रा ने जिन मुश्किलों का सामना किया, उन सभी को फिल्म में दिखाया जाएगा. अभी डायरेक्टर के नाम को छुपाकर रखा गया है. लेकिन राज कुंद्रा हर तरह से क्रिएटिव तौर पर जुड़े होंगे. प्रोडक्शन से स्क्रिप्ट तक इसमें सबकुछ शामिल होगा.
सूत्र ने आगे कहा, 'इस फिल्म में राज कुंद्रा की पूरी जर्नी को दिखाया जाएगा. उनके ऊपर लगे आरोप की पहली खबर से लेकर मीडिया की रिपोर्टिंग और जेल में समय बिताने और घर वापस आने तक, सब इस फिल्म में होगा. ये कहानी कुंद्रा और उनके परिवार के नजरिए से होगी.' इस फिल्म को लेकर जल्द ही ऐलान किया जाएगा.
2021 में हुए थे गिरफ्तार
19 जुलाई 2021 को राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस के चलते गिरफ्तार कर लिया गया था. उनपर आरोप था कि वो अडल्ट फिल्में बनाते और उन्हें हॉटशॉट्स नाम के एप के जरिए डिस्ट्रीब्यूट करते हैं. इसके बाद इस मामले ने कई अलग-अलग मोड़ लिए और उन्हें जेल हो गई. जेल में राज कुंद्रा 63 दिन रहे थे. इसके बाद उन्हें बेल मिली और वो घर आ गए. घर वापसी के बाद से राज पैपराजी से बचते नजर आते हैं. वो अपना चेहरा भी मीडिया भी दिखाना नहीं चाहते. सोशल मीडिया से भी उन्होंने दूरी बना ली है.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?