पैर से निकला खून, गले में आई चोट, फिर भी नोरा ने शूट किया 'Kusu Kusu', देखें BTS VIDEO
AajTak
नोरा फतेही बॉलीवुड की मेहनती और ऊभरती हुई स्टार्स में से एक हैं. अकसर वो अपने डांस सॉन्ग और फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वो अपने नये सॉन्ग 'कुसु कुसु' (Kusu Kusu) को लेकर चर्चा में हैं. 'दिलबर-दिलबर' की तरह 'सत्यमेव जयते 2' का ये गाना भी हिट हो गया.
नोरा फतेही बॉलीवुड की मेहनती और उभरती हुई स्टार्स में से एक हैं. अकसर वो अपने डांस सॉन्ग और फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वो अपने नये सॉन्ग 'कुसु कुसु' (Kusu Kusu) को लेकर चर्चा में हैं. 'दिलबर-दिलबर' की तरह 'सत्यमेव जयते 2' का ये गाना भी हिट हो गया. वैसे हिट तो होना ही था. गाने को हिट बनाने के लिये टीम ने दिन-रात मेहनत जो की है. खास कर नोरा फतेही ने, जिन्हें शूटिंग के दौरान काफी चोट भी आ गई थी.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.