पैर से निकला खून, गले में आई चोट, फिर भी नोरा ने शूट किया 'Kusu Kusu', देखें BTS VIDEO
AajTak
नोरा फतेही बॉलीवुड की मेहनती और ऊभरती हुई स्टार्स में से एक हैं. अकसर वो अपने डांस सॉन्ग और फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वो अपने नये सॉन्ग 'कुसु कुसु' (Kusu Kusu) को लेकर चर्चा में हैं. 'दिलबर-दिलबर' की तरह 'सत्यमेव जयते 2' का ये गाना भी हिट हो गया.
नोरा फतेही बॉलीवुड की मेहनती और उभरती हुई स्टार्स में से एक हैं. अकसर वो अपने डांस सॉन्ग और फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वो अपने नये सॉन्ग 'कुसु कुसु' (Kusu Kusu) को लेकर चर्चा में हैं. 'दिलबर-दिलबर' की तरह 'सत्यमेव जयते 2' का ये गाना भी हिट हो गया. वैसे हिट तो होना ही था. गाने को हिट बनाने के लिये टीम ने दिन-रात मेहनत जो की है. खास कर नोरा फतेही ने, जिन्हें शूटिंग के दौरान काफी चोट भी आ गई थी.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?