'पाकिस्तानी भउजी...' भोजपुरी गानों में छाई सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी, आपने सुना क्या?
AajTak
भोजपुरी गानों के जरिए सिंगर्स सीमा और सचिन की अनोखी प्रेम कहानी को जनता के सामने पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. इनमें से कुछ गाने ऐसे भी हैं, जो इनकी मोहब्बत पर सवाल उठा रहे हैं.
कहते हैं कि प्यार में इंसान ना तो महजब देखता है और ना ही सरहद. सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी भी ऐसी है. सीमा पाकिस्तान की रहने वाली हैं. वो चार बच्चों की मां हैं. पबजी खेलते हुए उन्हें भारत के रहने वाले सचिन से प्यार हो गया है. सचिन के प्यार में सीमा पाकिस्तान से भागकर भारत आ गईं. सीमा और सचिन ने दावा किया है कि दोनों ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी कर चुके हैं. दोनों की प्रेम कहानी घर-घर चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में भोजपुरी सिंगर्स ने भी दोनों पर गाने भी बनाने शुरू कर दिए हैं.
सीमा-सचिन पर बने भोजपुरी गाने भोजपुरी गानों के जरिए सिंगर्स सीमा और सचिन की अनोखी प्रेम कहानी को जनता के सामने पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. इनमें से कुछ गाने ऐसे भी हैं, जो इनकी मोहब्बत पर सवाल उठा रहे हैं.
-भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर चंदा शर्मा ने सीमा-सचिन की लाइफ पर ‘पाकिस्तानी भउजी चालीसा’ सॉन्ग गाया है. इस गाने के जरिए उन्होंने सीमा को पड़ोसी मुल्क की भउजी बताया है. गाने को Fast Music Hit यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
-सिंगर धनपत राज ने भी ‘सीमा हैदर सचिन पबजी चालीसा’ गाने के सचिन और सीमा की लव स्टोरी को दुनिया के सामने रखा है. ये गाना सुनने के बाद समझ आता है कि कैसे पबजी के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और इन्हें एक-दूजे से प्यार हो गया.
- भोजपुरी सॉन्ग ‘दुल्हन या जासूस’ गाना भी काफी चर्चा में है. इस गाने को मशहूर सिंगर ओम प्रकाश दिवाना ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स इनकी प्रेम कहानी को बखूबी बयां कर रहे हैं.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?