![पंजाब में फैक्ट्री की मालकिन हैं भारती, TV शोज के अलावा बिजनेस से होती है करोड़ों की कमाई](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/bharti_0-sixteen_nine.jpg)
पंजाब में फैक्ट्री की मालकिन हैं भारती, TV शोज के अलावा बिजनेस से होती है करोड़ों की कमाई
AajTak
क्या आप जानते हैं भारती सिंह पानी की फैक्ट्री भी चलाती हैं. इससे उनकी अच्छी खासी आमदनी होती है. भारती की ये फैक्ट्री पंजाब में है. मिनरल वॉटर की ये फैक्ट्री अमृतसर से थोड़ा बाहर खुले एरिया में बनाई गई है. भारती ने ये फैक्ट्री करीबन 4-5 साल पहले शुरू की थी. उनके मिनरल वॉटर ब्रैंड का नाम KELEBY है.
कॉमेडियन भारती सिंह सक्सेसफुल शख्सियत में शुमार हैं. सफलता के इस मुकाम पर भारती अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पहुंची हैं. कई कॉमेडी और रियलिटी शोज में काम कर भारती आज लैविश लाइफस्टाइल जी रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं भारती सिंह शोज के अलावा साइड बिजनेस से भी पैसा कमाती हैं.
भारती चला रहीं पानी की फैक्ट्री भारती सिंह ने अपने नए व्लॉग में पहली बार अपनी फैक्ट्री का जिक्र किया. भारती की ये फैक्ट्री पंजाब में है. इस फैक्ट्री को भारती सिंह ने अपने व्लॉग में दिखाया भी. मिनरल वॉटर की ये फैक्ट्र्री अमृतसर से थोड़ा बाहर खुले एरिया में बनाई गई है. कॉमेडियन ने फैक्ट्री के साथ एक छोटा सा रिजॉर्ट भी बनाया है वहीं भारती ठहरी हुई हैं. भारती सिंह ने ये फैक्ट्री करीबन 4-5 साल पहले शुरू की थी. उनके मिनरल वॉटर ब्रैंड का नाम KELEBY है. भारती सिंह की फैक्ट्री में गांव के आसपास के लोग काम करते हैं. उन्हें काम देकर भारती काफी खुश हैं.
ऑटो भी चलाना जानती हैं भारती भारती सिंह 4 साल बाद अमृतसर गई हैं. पंजाब के अमृतसर में ही भारती सिंह का जन्म हुआ था. भारती की मम्मी की तबीयत खराब थी. वे अस्पताल में भर्ती थीं. इस दौरान भारती का कोई शूट नहीं था इसलिए उन्होंने सोचा क्यों ना वे अमृतसर जाकर अपनी मां से मिल लें, तो कॉमेडियन ने देर नहीं की और तुरंत मां को देखने पहुंच गईं. भारती ने अमृतसर जाकर लजीज खाना खाया. उन्होंने कुलचे खाए. इतना ही नहीं भारती ने पहली बार अपने नए हुनर से भी लोगों को रूबरू कराया. भारती को ऑटो चलाना भी आता है. अरे, भारती तो मल्टीटैलेंटेड निकलीं.
अमृतसर का ये एक हफ्ते का भारती का ट्रिप अमेजिंग रहा. मगर आखिरी दिनों में भारती को बुखार हो गया था. सर्दी गरम की वजह से भारती की तबीयत खराब हो गई थी. मगर अच्छी बात ये रही कि हर्ष भारती से मिलने और उन्हें मुंबई लेने अमृतसर आ गए थे. भारती सिंह का ये व्लॉग काफी एंटरटेनिंग रहा. भारती के अमृतसर ट्रिप को देख लोगों को पंजाब के खाने को लेकर लालच भी आ गया है.
इस वीडियो की बेस्ट ट्रीट भारती सिंह का बेटा गोला भी रहा. गोला की क्यूटनेस को देख फैंस का तो दिन ही बन गया है. आपको कैसा लगा भारती का अमृतसर ट्रिप?