'निर्मला सीतारमण द्वारा मेरी गिफ्ट की गई साड़ी पहनना सपना सच होने जैसा...’, बोलीं पद्मश्री दुलारी देवी
AajTak
दुलारी देवी ने कहा कि सीतारमण जी द्वारा इस साड़ी को पहनना न केवल मधुबनी कला को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाने जैसा है, बल्कि इससे देशभर में इस पारंपरिक कला को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद भी है. बता दें कि मधुबनी जिले के रांती गांव की निवासी देवी को कला में उनके योगदान के लिए 2021 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर केंद्रीय बजट पेश किया. ये साड़ी उन्हें पद्मश्री से सम्मानित बिहार की दुलारी देवी ने भेजा था. जिसके बाद दुलारी देवी की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और वो भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा है. दुलारी देवी ने बताया कि साड़ी तैयार करने में एक महीने से ज्यादा का समय लगा था. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दिन मधुबनी कला से सजी एक विशेष साड़ी पहनकर इस पारंपरिक कला के प्रति अपना प्रेम दर्शाया है.
सपने के सच होने जैसा है
दुलारी देवी ने पीटीआई से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'दो महीने पहले, मैं एक कार्यक्रम के दौरान सीतारमण जी को यह साड़ी उपहार में दी थी और उनसे इसे पहनने का अनुरोध किया था. आज बजट के दिन पर उन्होंने मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिया. यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है.'
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव और नई दिल्ली सीट को लेकर अरविंद केजरीवाल के नहले पर वित्त मंत्री का दहला
उन्होंने कहा कि सीतारमण जी द्वारा इस साड़ी को पहनना न केवल मधुबनी कला को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाने जैसा है, बल्कि इससे देशभर में इस पारंपरिक कला को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद भी है. बता दें कि मधुबनी जिले के रांती गांव की निवासी देवी को कला में उनके योगदान के लिए 2021 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव और नई दिल्ली सीट को लेकर अरविंद केजरीवाल के नहले पर वित्त मंत्री का दहला
दुलारी देवी ने कहा कि सीतारमण जी द्वारा इस साड़ी को पहनना न केवल मधुबनी कला को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाने जैसा है, बल्कि इससे देशभर में इस पारंपरिक कला को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद भी है. बता दें कि मधुबनी जिले के रांती गांव की निवासी देवी को कला में उनके योगदान के लिए 2021 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था
पिछले 10 सालों से अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है. लेकिन, इस बार 70 सीटों में से ज़्यादातर पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर रही भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में फिर से सत्ता हासिल करने के लिए पुरज़ोर कोशिश कर रही है. इस लड़ाई में कांग्रेस तीसरे नंबर पर है.