'...वरना दंगों के जिम्मेदार लोग जीत जाएंगे', मुस्तफाबाद में बोले अमित शाह, AAP सरकार पर निशाना
AajTak
अमित शाह ने कहा कि समय आ गया है ईमानदारों को बाहर फेंकने का. कमल के निशान का बटन इस तरह दबाना है ताकि शीश महल के शीशे टूट जाएं. मनीष सिसोदिया सीट बदल कर भाग गए हैं. दिल्ली में 3G सरकार चल रही है. 3G का मतलब है- घोटाले वाली सरकार, घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार और घपले करने वाली सरकार.
दिल्ली चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुस्तफाबाद से बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट के समर्थन में जनसभा की. यहां उन्होंने जमकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने वाली है. मुस्तफाबाद वालों, आलस मत करना वरना जो दंगों के लिए जिम्मेदार हैं, वो जीत कर आएंगे.
अमित शाह ने कहा कि समय आ गया है ईमानदारों को बाहर फेंकने का. कमल के निशान का बटन इस तरह दबाना है ताकि शीश महल के शीशे टूट जाएं. मनीष सिसोदिया सीट बदल कर भाग गए हैं. दिल्ली में 3G सरकार चल रही है. 3G का मतलब है- घोटाले वाली सरकार, घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार और घपले करने वाली सरकार.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को 10 साल हो गए. अब समय आ गया है, दिल्ली को इस AAP-दा से मुक्त करने का. अब समय आ गया है, दिल्ली को शराब माफियाओं से मुक्त करने का, अब समय आ गया है, घोटालेबाजों की दुकानें बंद करने का, अब समय आ गया है, कट्टर बेईमानों को दिल्ली से हटाने का.
शाह ने कहा कि यमुना में कोई जहर नहीं मिला है, हम भी वही पानी पी रहे हैं. उन्होंने (केजरीवाल) कहा था, हम यमुना नदी को साफ करेंगे, छठ पूजा बहुत अच्छे से होगी और मैं यमुना में डुबकी लगाउंगा. लेकिन आज तक न छठ पूजा के घाट अच्छे हुए और न ही यमुना का पानी साफ हुआ. दिल्लीवालों के पैसों से करोड़ों का अपना घर बनाने वाले केजरीवाल बड़े भोले बनकर कहते थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सिक्योरिटी नहीं लेंगे. इन्होंने तो करोड़ों का बंगला भी बनाया और हजारों करोड़ का घोटाला भी किया.
गृह मंत्री ने कहा कि आज मोदी जी ने इस बजट में पूर्वांचल को निहाल कर दिया है. बिहार, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड को हजारों करोड़ रुपये की योजनाएं दी हैं. साथ ही मध्यम वर्ग को ₹12 लाख तक की आय को इनकम टैक्स से मुक्त कर दिया है. Gig Workers को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करना है और आपको मुफ्त इलाज मिलेगा. केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ादान बना दिया है, बारिश में दिल्ली गंदे पानी के झील में परिवर्तित हो जाती है. दिल्ली में गटर के पानी से बीमारियां फैल रही हैं. मैं आपसे अपील कर रहा हूं कि एक बार मोदी जी को मौका दीजिए, पांच साल में दिल्ली को हम दुनिया की सबसे अच्छी राजधानी बनाने का काम करेंगे.
पिछले 10 सालों से अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है. लेकिन, इस बार 70 सीटों में से ज़्यादातर पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर रही भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में फिर से सत्ता हासिल करने के लिए पुरज़ोर कोशिश कर रही है. इस लड़ाई में कांग्रेस तीसरे नंबर पर है.
Budget 2025: एनर्जी के क्षेत्र में भारत ने एक महात्वाकांक्षी योजना तैयार की है. इसकी झलक बजट 2025 में देखने को मिली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में छोटे-छोटे न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने की परियोजना शुरू की है. इसके लिए 20 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. इन न्यूक्लियर रिएक्टर को कारखानों में बनाया जाएगा और मनचाहे स्थानों पर ले जाकर बिजली सप्लाई की जा सकेगी.
गुजरात के बनासकांठा में डीसा पालनपुर राजमार्ग पर स्कूल वैन और कार के बीच टक्कर हो गई. इस दौरान स्कूल वैन पलट गई. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रों को वाहन से बाहर निकाला. हादसे में छात्रों को मामूली चोटें आईं हैं. घायल छात्रों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.