
'केजरीवाल के कटआउट को AIIMS में भर्ती करना पड़ा', ऐसा क्यों बोले गृहमंत्री अमित शाह
AajTak
दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बेईमानों को दिल्ली से बाहर करने का समय आ गया है. शाह ने यमुना के प्रदूषण पर केजरीवाल को आड़े हाथों लिया और कहा कि जब केजरीवाल के कटआउट को यमुना में डुबकी लगवाई तो उसे भी AIIMS में भर्ती करना पड़ा.

लंदन में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कश्मीर के सवाल पर जयशंकर को नर्वस करने की कोशिश की, लेकिन जयशंकर के जवाब ने पूरे पाकिस्तान की बोलती ही बंद कर दी, जयशंकर ने दो टूक कह दिया कि PoK पर पाकिस्तान ने चोरी से कब्जा किया. बता दें कि ब्रिटेन के दौरे पर गए जयशंकर लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे, तभी उनसे कश्मीर को लेकर सवाल हुआ. और उनका जवाब वायरल हो गया है.

पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है और उसके पास हथियारों की कमी है. पीओके और गिलगित-बल्तिस्तान में लोग पाकिस्तान के खिलाफ विद्रोह कर रहे हैं. पाकिस्तान ने पीओके में हमास नेताओं का स्वागत किया है और कश्मीर को लेकर बड़ा दावा किया है. भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को सबक सिखाया है.

मध्य प्रदेश में निजी वाहनों से अवैध हूटर हटाने का अभियान शुरू हुआ है. पुलिस ने कई गाड़ियों से हूटर हटाए और जुर्माना वसूला. लोगों ने तरह-तरह के बहाने बनाए, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी. प्रदेश पंचायत सचिव महासंघ के अध्यक्ष की गाड़ी भी पकड़ी गई. कुछ लोगों ने सरकारी गाड़ी होने का दावा किया, तो कुछ ने आदिवासी क्षेत्र में यात्रा का. VIDEO

राहुल गांधी 7-8 मार्च को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां वह पार्टी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे. इसके अलावा वह 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे.

मेयर महेश कुमार ने गुरुवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को शहर भर में अवैध स्पा सेंटरों, अनधिकृत ओयो होटलों और बिना लाइसेंस वाले रेस्तरां के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ ठोक एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है.

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी द्वारा रोज़ा न रखने पर विवाद छिड़ गया है. कुछ धार्मिक नेताओं ने उन्हें 'गुनहगार' बताया, जबकि अन्य ने उनका समर्थन किया. यह घटना देश बनाम धर्म की पुरानी बहस को फिर से सामने लाई है. क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय कर्तव्य और धार्मिक मान्यताओं के बीच संतुलन पर चर्चा हो रही है.

रांची के एक आश्रम में उस वक्त सनसनी मच गई जब एक आश्रम में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आश्रम में मौजूद राजेंद्र यादव और महेश पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.