
मराठी भाषा को लेकर RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान पर भड़का विपक्ष, देखें
AajTak
आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी के मुंबई में मराठी भाषा की आवश्यकता पर दिए गए विवादास्पद बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है. शिवसेना (यूबीटी) और विपक्षी दलों ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र में रहने वालों को मराठी सीखनी और बोलनी चाहिए. देखें...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिला दिवस के मौके पर कहा कि महिलाओं को देवी के रूप में नहीं, बल्कि बराबरी के रूप में देखा जाना चाहिए. उन्होंने महिलाओं को हर दिन अपनी ताकत और शक्ति को पहचानने के लिए प्रेरित किया और समानता की दुनिया में विश्वास की बात की, जहां सभी से समानता के साथ व्यवहार किया जाता हो.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बीजेपी ने दिल्ली में महिला सम्मान योजना लॉन्च की. इस योजना के तहत दिल्ली की करीब 20 लाख महिलाओं को हर महीने ₹2500 दिए जाएंगे. हालांकि, इस योजना के लिए कई शर्तें रखी गई हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इन शर्तों पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने इस साल योजना के लिए 5000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.