
समुद्री सुरक्षा, संयुक्त सैन्य अभ्यास, रक्षा तकनीक... CDS जनरल अनिल चौहान के ऑस्ट्रेलिया दौरे की बड़ी बातें
AajTak
जनरल चौहान के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर उन्हें सेन्य सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर और पारंपरिक स्वागत दिया गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स एडमिरल डेविड जॉनस्टन और चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के साथ अहम बैठकें कीं. सीडीएस ने हेडक्वार्टर्स जॉइंट ऑपरेशंस कमांड (HQJOC) का दौरा कर ऑस्ट्रेलिया की ऑपरेशनल कमान संरचना को समझा और संयुक्त सैन्य अभियानों को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की.
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने 4 से 7 मार्च 2025 तक ऑस्ट्रेलिया का सफल दौरा किया. इस यात्रा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership) को और मजबूत किया. दोनों देशों ने क्षेत्रीय सुरक्षा और सैन्य सहयोग को बढ़ाने पर गहन चर्चा की. बातचीत में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा, संयुक्त सैन्य अभ्यास, रक्षा तकनीक का आदान-प्रदान और नए द्विपक्षीय रक्षा समझौतों पर खास ध्यान दिया गया.
जनरल चौहान के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर उन्हें सेन्य सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर और पारंपरिक स्वागत दिया गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स एडमिरल डेविड जॉनस्टन और चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के साथ अहम बैठकें कीं. सीडीएस ने हेडक्वार्टर्स जॉइंट ऑपरेशंस कमांड (HQJOC) का दौरा कर ऑस्ट्रेलिया की ऑपरेशनल कमान संरचना को समझा और संयुक्त सैन्य अभियानों को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की. इसके अलावा, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सेना के फोर्सेस कमांड मुख्यालय और रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी के फ्लीट मुख्यालय का दौरा किया, जिससे समुद्री सुरक्षा और रणनीतिक अभियानों में समन्वय को और मजबूती मिलेगी.
सैन्य शिक्षा और नीति संवाद को बढ़ावा
भारत की पेशेवर सैन्य प्रशिक्षण और शिक्षा की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, जनरल चौहान ने ऑस्ट्रेलियन डिफेंस कॉलेज (ADC) का दौरा किया. उन्होंने कॉलेज के कमांडेंट रियर एडमिरल जेम्स लाइब्रांड से मुलाकात कर सैन्य शिक्षा को और उन्नत करने के तरीकों पर चर्चा की. इसके अलावा, उन्होंने डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज कोर्स के अधिकारियों को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की रणनीतिक चुनौतियों पर संबोधित किया और वहां प्रशिक्षण ले रहे भारतीय सैन्य अधिकारियों से मुलाकात कर उनके योगदान को सराहा.
रणनीतिक और रक्षा उद्योग सहयोग को बढ़ावा
सीडीएस ने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख थिंक टैंक ‘लोवी इंस्टीट्यूट’ में रणनीतिक विशेषज्ञों और पूर्व रक्षा प्रमुखों के साथ विचार-विमर्श किया. उन्होंने एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) सर एंगस ह्यूस्टन, डॉ माइकल फुलिलोव और सैम रोगेवीन के साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा सहयोग, बहुपक्षीय सुरक्षा ढांचे और इंडो-पैसिफिक में रणनीतिक साझेदारी को लेकर चर्चा की.

दिल्ली में पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए गांजे की बड़ी खेप बरामद की है. दो तस्करों को 156 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया है जिसकी बाजार में कीमत 78 लाख रुपये बताई जा रही है. 43 साल के विजय सिंह नामक एक व्यक्ति को उसकी एसयूवी कार के साथ रोका गया. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 75 प्लास्टिक की बोरियों में गांजा भरा हुआ मिला.

आईसीसी चैंपियनशिप (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले को लेकर राजधानी लखनऊ समेत पूरे देश में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. भारत की जीत के लिए मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और हवन किए जा रहे हैं, तो मस्जिदों में भी दुआएं मांगी जा रही हैं. क्रिकेट प्रेमी हाथों में खिलाड़ियों की तस्वीरें लेकर प्रार्थना कर रहे हैं.

दिल्ली में नए विधायकों को मिलेगा उनके इलाके में ऑफिस, आवंटन की प्रक्रिया शुरू, स्पीकर ने दिए निर्देश
विधान सभा सचिवालय ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे विधायकों की आवश्यकताओं और अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए कार्यालय आवंटन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें. इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नव-निर्वाचित विधायक बिना किसी बाधा के अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुन सकें और उनके समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठा सकें.

चुनाव आयोग से मिलेगा TMC के 10 सांसदों का डेलिगेशन, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे पर होगी मुलाकात
आयोग ने अपने लिखित जवाब में कहा है कि भले ही अलग-अलग राज्यों में रह रहे मतदाताओं का एपिक नंबर समान हो लेकिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, मतदान केंद्र जैसी जानकारियां अलग-अलग हैं तो ऐसे मामले में घाल मेल करना उचित नहीं है। इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.