
ट्रेन में महिला से छेड़छाड़, छिपकर वीडियो बनाया... महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग
AajTak
आरोपी ने ट्रेन में सफर कर रही महिला का गुप्त रूप से वीडियो बनाया और उसकी निजी जानकारी को सार्वजनिक रूप से ऑनलाइन शेयर कर दिया.
बालुरघाट एक्सप्रेस में एक महिला से छेड़छाड़ और उसका गुप्त रूप से वीडियो बनाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सख्त रुख अपनाया है. आयोग ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है.
NCW अध्यक्ष विजया रहाटकर के निर्देश पर आयोग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि यह हरकत 'वोयरिज्म' (छिपकर नजर रखना) के तहत आती है और इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
क्या है पूरा मामला? आयोग के मुताबिक, आरोपी ने ट्रेन में सफर कर रही महिला का गुप्त रूप से वीडियो बनाया और उसकी निजी जानकारी को सार्वजनिक रूप से ऑनलाइन शेयर कर दिया.
कौन-कौन सी धाराएं लगेंगी? महिला आयोग ने पुलिस से मांग की है कि मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 77 (वोयरिज्म) के तहत FIR दर्ज की जाए. इसके अलावा, धारा 75 और 79 भी लागू करने की बात कही गई है.
साथ ही, आयोग ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66E लगाने पर भी जोर दिया है, जो किसी की निजता भंग करने पर दंड का प्रावधान करता है.
NCW ने की सख्त कार्रवाई की मांग आयोग ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

अहमदाबाद से अनैतिक प्रेम प्रसंग का एक और मामला सामने आया है, जहां पर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पाने की चाह में उसके पति की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि दिनेश की पत्नी वर्षा का अमित के साथ अवैध संबंध था. दिनेश को इस बारे में पता चल गया था, इसकी वजह से आरोपी अमित ने दिनेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और हत्या कर दी.

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दो मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अजान देने के मामले में इमामों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. चंदौसी के पंजाबी मोहल्ले और फयाब नगर की मस्जिदों में मानक से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर का उपयोग किया गया था. प्रशासन ने कहा है कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 252 रनों का लक्ष्य दिया. कपिल देव ने कहा कि भारतीय टीम की फील्डिंग निराशाजनक रही और कई आसान कैच छोड़े गए. उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 रन एक्स्ट्रा दिए गए. भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फील्डिंग में सुधार की जरूरत है. कपिल देव ने भारतीय बल्लेबाजों को धैर्य से खेलने की सलाह दी है.

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी की और मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 83,000 रुपये नकद और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. पूछताछ में अशोक कुमार ने खुलासा किया कि वह पहले किराने की दुकान चलाता था, लेकिन व्यापार में नुकसान होने के बाद उसने सट्टेबाजी के इस अवैध धंधे को शुरू कर दिया.