
J-K: भारत विरोधी पोस्ट के लिए बनाए थे कई अकाउंट, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ चार्जशीट दायर
AajTak
जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी ने देशविरोधी और अलगाववादी कंटेंट शेयर करने के आरोप में कुछ एक्स हैंडल्स के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. विशेष कोर्ट बडगाम में दाखिल इस चार्जशीट में इरफान-उल-हक को इन हैंडल्स का संचालक बताया गया है. अब इस मामले पर न्यायिक फैसले का इंतजार है.
जम्मू कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी ने देशविरोधी और अलगाववादी कंटेंट पब्लिश करने के आरोप में कुछ ट्विटर हैंडल के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. यह चार्जशीट NIA अधिनियम के तहत बडगाम के स्पेशल कोर्ट में दाखिल किया गया है. यह मामला उस सूचना पर आधारित है जिसमें बताया गया था कि "LACTERATED KASHMIR" नाम के ट्विटर हैंडल देशविरोधी और भारत विरोधी कंटेंट सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर कर रहे हैं.
जांच के दौरान SIA ने एक्स हैंडल के हैंडलर की पहचान इरफान-उल-हक के रूप में हुई थी. ये शक्स बडगाम जिले के कवूसा खलीसा का रहने वाला है. आरोपी ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अपनी पहचान छुपाने के लिए कई एक्स अकाउंट बनाए थे. जांच में पता चला कि "LACTERATED KASHMIR", "The Resistance Kashmir", "Maimed Kashmir" और "Wounded Kashmir" जैसे एक्स हैंडल आरोपी द्वारा संचालित किए जा रहे थे.
जयह भी पढ़ें: पुलवामा में भाईचारे की अनूठी तस्वीर, मुस्लिमों ने बुजुर्ग कश्मीरी पंडित महिला का किया अंतिम संस्कार
अलगाववादी विचारधारा फैला रहा था आरोपी इरफान
चार्जशीट के मुताबिक, इन हैंडल्स के जरिए आरोपी अलगाववादी विचारधारा फैला रहा था, आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा था और भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहा था. अब स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने 7 मार्च को इस केस में चार्जशीट दायल की है. अब इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई होगी और फिर फैसले के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 13 जुलाई 1931 को मारे गए लोगों को गद्दार कहने पर मचा बवाल

दिल्ली में पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए गांजे की बड़ी खेप बरामद की है. दो तस्करों को 156 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया है जिसकी बाजार में कीमत 78 लाख रुपये बताई जा रही है. 43 साल के विजय सिंह नामक एक व्यक्ति को उसकी एसयूवी कार के साथ रोका गया. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 75 प्लास्टिक की बोरियों में गांजा भरा हुआ मिला.

आईसीसी चैंपियनशिप (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले को लेकर राजधानी लखनऊ समेत पूरे देश में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. भारत की जीत के लिए मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और हवन किए जा रहे हैं, तो मस्जिदों में भी दुआएं मांगी जा रही हैं. क्रिकेट प्रेमी हाथों में खिलाड़ियों की तस्वीरें लेकर प्रार्थना कर रहे हैं.

दिल्ली में नए विधायकों को मिलेगा उनके इलाके में ऑफिस, आवंटन की प्रक्रिया शुरू, स्पीकर ने दिए निर्देश
विधान सभा सचिवालय ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे विधायकों की आवश्यकताओं और अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए कार्यालय आवंटन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें. इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नव-निर्वाचित विधायक बिना किसी बाधा के अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुन सकें और उनके समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठा सकें.

चुनाव आयोग से मिलेगा TMC के 10 सांसदों का डेलिगेशन, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे पर होगी मुलाकात
आयोग ने अपने लिखित जवाब में कहा है कि भले ही अलग-अलग राज्यों में रह रहे मतदाताओं का एपिक नंबर समान हो लेकिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, मतदान केंद्र जैसी जानकारियां अलग-अलग हैं तो ऐसे मामले में घाल मेल करना उचित नहीं है। इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.