बजट की निंदा करने वाले विपक्षी नेताओं को रविशंकर प्रसाद ने दिया जवाब, देखें
AajTak
केंद्रीय बजट पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख रुपये तक टैक्स छूट एक बड़ी राहत है. प्रसाद ने इस बजट को सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बताया. विपक्ष की आलोचना पर उन्होंने कहा कि वे कभी मोदी सरकार की तारीफ नहीं करेंगे.
ECI ने दिल्ली के चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखकर सभी प्रमुख अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं. कानून व्यवस्था की देखरेख और धन बल के दुरुपयोग पर नजर रखने के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं. सभी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग करने को भी कहा गया है, और किसी भी गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई निर्देश दिए गए हैं.
दुलारी देवी ने कहा कि सीतारमण जी द्वारा इस साड़ी को पहनना न केवल मधुबनी कला को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाने जैसा है, बल्कि इससे देशभर में इस पारंपरिक कला को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद भी है. बता दें कि मधुबनी जिले के रांती गांव की निवासी देवी को कला में उनके योगदान के लिए 2021 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था