R Ashwin On Concussion Substitute: 'कन्कशन' विवाद में रविचंद्रन अश्विन की एंट्री, फैसले पर उठाए सवाल, बोले- क्या हम आईपीएल...
AajTak
क्रिकेट के खेल में यदि किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान सिर या आंख में चोट लगती है, तो कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल लागू होता है. हालांकि सब्स्टीट्यूशन लाइक फॉर लाइक होना चाहिए. हर्षित राणा एक तेज गेंदबाज हैं, जबकि शिवम दुबे बैटिंग ऑलराउंडर हैं.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे टी20 में 15 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त ले ली. पुणे टी20 में हर्षित राणा बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट मैदान पर उतरे, जिसे लेकर बवाल मच गया. हर्षित बैटिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह मैदान पर आए और कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए.
अश्विन ने मैच अधिकारियों पर उठाए सवाल
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और जेमी ओवर्टन को आउट करके मैच का रुख बदल दिया. बताते चलें कि शिवम दुबे को बल्लेबाजी के दौरान सिर में चोट लग गई थी, जिसके चलते हर्षित को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मौका मिला. अब इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की एंट्री हो गई है. अश्विन ने कहा कि खेल देखकर ऐसा लगा, मानो यह आईपीएल मैच हो. अश्विन ने मैच ऑफिशियल्स के फैसले पर सवाल उठाए.
आर. अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'खेल समाप्त हो गया. भारत ने घरेलू मैदान पर एक और सीरीज जीत ली. यह मुकाबला कैसा था? यह आईपीएल की तरह था. सुपरसब भी मौजूद था और गेम इम्पैक्ट प्लेयर के साथ खेला गया. पूरी चर्चा इस बात पर है कि हर्षित राणा शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर कैसे आए.'
उन्होंने आगे बताया, 'क्या हम भूल गए कि यह एक इंटरनेशनल मैच था. क्या हम आईपीएल मैच खेल रहे हैं? मैं समझ सकता हूं. ऐसा पहले भी हो चुका है. कैनबरा में रवींद्र जडेजा को कन्कशन हुआ और युजवेंद्र चहल बतौर सब्स्टीट्यूट बुलाए गए. मुझे यह समझ में नहीं आता. कम से कम पहले तो जडेजा की जगह चहल आए थे, जो स्पिनर के बदले स्पिनर था.'
आर. अश्विन कहते हैं, 'यहां हर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह लाया गया. इसमें भारतीय या इंग्लिश टीम की कोई भूमिका नहीं है. अगर टीम में कोई नहीं है, तो आप कह सकते हैं कि हर्षित राणा थोड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं और शिवम दुबे थोड़ी गेंदबाजी कर सकते हैं. इसलिए हमने उन्हें लाया. रमनदीप सिंह जैसे प्लेयर बाहर बैठे थे, मुझे समझ नहीं आया.'
ECI ने दिल्ली के चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखकर सभी प्रमुख अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं. कानून व्यवस्था की देखरेख और धन बल के दुरुपयोग पर नजर रखने के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं. सभी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग करने को भी कहा गया है, और किसी भी गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई निर्देश दिए गए हैं.
दुलारी देवी ने कहा कि सीतारमण जी द्वारा इस साड़ी को पहनना न केवल मधुबनी कला को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाने जैसा है, बल्कि इससे देशभर में इस पारंपरिक कला को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद भी है. बता दें कि मधुबनी जिले के रांती गांव की निवासी देवी को कला में उनके योगदान के लिए 2021 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था