
40 लाख में MPSC परीक्षा का पेपर, ऑडियो कॉल वायरल होने के बाद दो आरोपी गिरफ्तार
AajTak
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की ग्रुप-B (नॉन-गजेटेड) परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई उस वायरल ऑडियो कॉल के सामने आने के बाद की गई है जिसमें परीक्षा का पेपर चालीस लाख रुपये में बेचने की बात की जा रही है. नागपुर पुलिस ने भंडारा जिले से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
नागपुर क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की ग्रुप-B (नॉन-गजेटेड) परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र लीक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक वायरल फोन कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई थी, जिसमें एक अभ्यर्थी से परीक्षा के प्रश्नपत्र के बदले 40 लाख रुपये मांगे जाने की बात कही थी. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक साखरे (25), और योगेश वाघमारे (28) के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दो अन्य आरोपी आशीष और प्रदीप कुलपे अब भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है. पुणे पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की थी और नागपुर क्राइम ब्रांच को इसकी जानकारी दी थी.
इसके बाद नागपुर पुलिस ने भंडारा जिले से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए पुणे पुलिस को सौंप दिया. MPSC ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुणे पुलिस से जांच करने को कहा है. MPSC परीक्षा में शामिल होंगे लाखों अभ्यर्थी
महाराष्ट्र ग्रुप-B (नॉन-गजेटेड) सर्विसेज कंबाइंड प्रारंभिक परीक्षा 2024 एक प्रतियोगी परीक्षा है, जिसमें राज्यभर में 2.86 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं. MPSC और पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परीक्षा लीक से संबंधित अफवाहों या धोखाधड़ी में लिप्त पाए गए लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने भक्तों पर फूल बरसाए और प्रदेशवासियों को रंगोत्सव की बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या, प्रयागराज और काशी की तरह मथुरा का भी विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी राम भक्तों की सरकार है और मां यमुना जल्द ही निर्मल हो जाएंगी.

कांग्रेस को लगता है कि 83 वर्षीय मणिशंकर अय्यर के बयानों से पार्टी को नैरेटिव का नुकसान हुआ है. अय्यर का आरोप है कि 2024 के चुनाव में तो उन्हें टिकट भी नहीं दिया गया और राहुल ने उन्हें कथित तौर पर बूढ़ा कहा. मणिशंकर अय्यर अभी कांग्रेस में सक्रिय नहीं हैं, उनकी सक्रियता लेखन में है. लेकिन वह खुद को पार्टी का हिस्सा मानते हैं.

बोफोर्स अब कोई मुद्दा नहीं है. जनता को पता है कि हथियारों की खरीद में बिचौलिये पैसे लेते हैं. और बिना बिचौलियों के जरिए आज एक फ्लैट भी नहीं खरीदा जा सकता. पब्लिक की नजर में अब दलाली कोई मुद्दा नहीं रह गया है. न राजीव गांधी रहे न विश्वनाथ प्रताप सिंह और न क्वात्रोची, अब इस जांच सरकार क्या हासिल करेगी देखना होगा?