'धीरे-धीरे सब हमें छोड़ देते हैं', Bappi Lahiri के निधन से दुखी हैं Amitabh Bachchan, 'डिस्को किंग' को किया याद
AajTak
अमिताभ बच्चन ने बप्पी लाहिड़ी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सिंगर-कंपोजर बप्पी दा ने फिल्मों में जो गाने दिए हैं, उन्हें दशकों बाद भी खुशी से याद किया जाता है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि बप्पी लाहिड़ी के निधन से वो काफी शॉक्ड हैं.
म्यूजिक जगत की आन-बान और शान कहे जाने वाले बप्पी लाहिड़ी तो इस दुनिया से रुख्सत हो गए, लेकिन अपने लाखों चाहने वालों को वो खूबसूरत यादों का खजाना दे गए. बॉलीवुड हस्तियों से लेकर फैंस तक, हर कोई बप्पी दा को नम आंखों से याद कर रहा है. अमिताभ बच्चन को भी बप्पी लाहिड़ी के निधन से काफी दुख पहुंचा है, उन्होंने सिंगर संग अपनी बातचीत को याद किया है.
More Related News