दुनिया बचाने से लेकर पुष्पा भाई के स्वैग तक, फिल्मों में मोबाइल से पहले पेजर का था अलग स्वैग
AajTak
कम्युनिकेशन की दुनिया में, मोबाइल के मुकाबले कम ही पॉपुलर हुए पेजर को भी पॉप कल्चर में अपने हिस्से की लोकप्रियता मिली. एक समय था जब फिल्मों में पेजर भी 'कूल' डिवाइस की तरह अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ था और फिल्मों में इसने भी अपना चमकदार निभाया.
'समय का पहिया गोल है... जो बीत गया है, हमेशा लौट कर आएगा!' 6 साल बाद थिएटर्स में फिर से रिलीज हुई फिल्म 'तुम्बाड़' के नए ट्रेलर में आया ये डायलॉग अपने आप में जैसे एक दर्शन है. ये दर्शन, ये फिलोसॉफी दुनिया पर एक बार फिर जाहिर हुई और कम्युनिकेशन की दुनिया में बहुत कम समय तक रेलीवेंट रही एक डिवाइस अचानक से फिर चर्चा में है- पेजर.
लेबनान के चरमपंथी गुट हिजबुल्लाह के लड़ाकों को पेजर के जरिए निशाना बनाकर हमला हो गया. कथित रूप से इजरायल की तरफ से प्लान किए गए इस अटैक में 5000 पेजर ब्लास्ट हुए और 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पेजर, वो डिवाइस जिसका नाम भी एक पूरी पीढ़ी ने नहीं सुना होगा, आज की तारीख में दुनिया की सबसे चर्चित डिवाइस है.
जब दुनिया लैंडलाइन से मोबाइल फोन्स तक बढ़ रही थी, पेजर उसी बीच आया. किसी और कम्युनिकेशन डिवाइस की तरह पेजर उतना पॉपुलर नहीं हुआ और इसके हर हाथ में पहुंचने से पहले ही मोबाइल नाम का तूफान सब जगह पहुंच गया. लेकिन कम्युनिकेशन की दुनिया में, मोबाइल के मुकाबले कम ही पॉपुलर हुए पेजर को भी पॉप कल्चर में अपने हिस्से की लोकप्रियता मिली.
एक समय था जब फिल्मों में पेजर भी 'कूल' डिवाइस की तरह अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ था और फिल्मों में इसने भी अपना महत्वपूर्ण रोल निभाया. और अभी हाल ही में कुछ बड़ी चर्चित फिल्मों में इस डिवाइस ने गेस्ट अपीयरेंस भी दिया. आइए बताते हैं फिल्मों में पेजर के चमकने वाले कुछ ऐसे मोमेंट्स बहुत आइकॉनिक हैं...
पुष्पराज का पेजर 2021 में आई अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' में पेजर का गेस्ट अपीयरेंस नजर आया. एक कुली से गैंगस्टर बनने की तरफ बढ़ रहे फिल्म का लीड किरदार पुष्पराज (अल्लू अर्जुन) अपने पास वो चीजें जोड़ना शुरू करता है जो दिखाती हैं कि उसके पास पैसा और स्वैग दोनों है.
पुष्पराज की लाल मारुती वैन तो आपको याद ही होगी, लेकिन अगर आप ध्यान से फिल्म देखेंगे तो स्वैग चमकाने के इसी दौर में पुष्पराज के पास एक पेजर भी आता है. उसी पेजर पर उसे ये मैसेज मिलता है कि पुलिस उसके अड्डे पर तस्करी के अंदेशे में छापा मारने वाली है.