दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान
AajTak
अब्दुल रहमान ने अपने इस्तीफे को लेकर पार्टी को चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में वह अपनी राजनीति की दिशा तय करेंगे. हालांकि, चिट्ठी लिखने के बाद शाम को ही उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. सीलमपुर से AAP विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी छोड़ दी है और कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही उनका टिकट काट दिया था. AAP ने सीलमपुर से चौधरी जुबेर अहमद को प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व कांग्रेस विधायक चौधरी मतीन अहमद के बेटे हैं
अब्दुल रहमान ने अपने इस्तीफे को लेकर पार्टी को चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में वह अपनी राजनीति की दिशा तय करेंगे. हालांकि, चिट्ठी लिखने के बाद शाम को ही उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. अपनी चिट्ठी में रहमान ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी अपने उद्देश्यों से भटक गई है.
पत्र में अब्दुल रहमान ने क्या-क्या लिखा?
> मुसलमानों के मुद्दे पर आपकी चुप्पी और बेरुखी ने मुझे और मेरे समुदाय को बार-बार ठगा हुआ महसूस कराया.
> पार्टी का नेतृत्व अब जनता के बजाय अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को प्राथमिकता दे रहा है
> मैं सीलमपुर की जनता के लिए काम करता रहूंगा और उनके अधिकारों और हकों के लिए संघर्ष करूंगा.
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी हैं. स्थानीय प्रशासन की कोशिशों के नाकाम होने के बाद अब लोगों को रैट माइनर्स से काफी उम्मीदें हैं. वहीं,अपनी बेटी की हालत को लेकर चिंतित ढोली देवी ने सोमवार को हुए दुखद हादसे के बाद से कुछ भी नहीं खाया है.
उत्तर प्रदेश के संभल में एक प्राचीन कुआं मिला है. जिसे मृत्युंजय कूप कहां जा रहा है. यह कुआं जामा मस्जिद से लगभग 200 मीटर दूर मृत्युंजय महादेव मंदिर के पास स्थित है. नगरपालिका प्रशासन ने खुदाई का काम शुरू कर दिया है. कुएं में मिले पत्थर इसकी प्राचीनता का संकेत देते हैं. इस स्थान पर मृत्युंजय महादेव का मंदिर होने की बात भी सामने आई है. देखें VIDEO
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. आप ने कांग्रेस पर बीजेपी से फंडिंग लेने का आरोप लगाया है और इंडिया गठबंधन से बाहर करने की मांग की है. आप नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता अजय मकान ने अरविंद केजरीवाल को 'एंटी नेशनल' कहकर सीमा पार कर दी है. देखें VIDEO