'तुम्बाड़' ने दोबारा रिलीज पर किया बड़ा कमाल, शुक्रवार से ज्यादा सोमवार को हुई कमाई
AajTak
दोबारा रिलीज हुई 'तुम्बाड़' थिएटर्स में ऐसा कमाल कर रही है, जो 2024 में रिलीज हुई कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में नहीं कर सकीं. सोमवार को फिल्म ने शुक्रवार से ज्यादा कमाई की है.
इंडियन सिनेमा में बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाने वाली फिल्म 'तुम्बाड़' शुक्रवार को थिएटर्स में दोबारा रिलीज हुई है. पहली बार 2018 में जब ये फिल्म आई तो इसे बहुत लिमिटेड रिलीज मिली थी.
इधर कुछ महीनों से जब बॉलीवुड से आ रहीं नई बड़ी फिल्मों की रिलीज में लंबा गैप आ रहा है, तो कई पुरानी फिल्मों को री-रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में दोबारा रिलीज हुई 'तुम्बाड़' थिएटर्स में ऐसा कमाल कर रही है, जो 2024 में रिलीज हुई कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में नहीं कर सकीं.
दोबारा रिलीज फिर भी जबरदस्त कमाई दोबारा थिएटर्स में पहुंची 'तुम्बाड़' ने शुक्रवार को 1.65 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ नई शुरुआत की थी. फिल्म की पहले से बन चुकी पहचान और नई फिल्म की तरह हुए मार्केटिंग कैम्पेन ने फायदा दिलाया और शनिवार-रविवार को फिल्म की ऑडियंस बढ़ती चली गई.
पहले वीकेंड में 'तुम्बाड़' का नेट इंडिया कलेक्शन 7.34 करोड़ रुपये हो गया. जो 2018 में ऑरिजिनल पर आए वीकेंड कलेक्शन, 3.25 करोड़ रुपये के दोगुने से भी ज्यादा है. मगर असली कमाल फिल्म ने सोमवार को किया है.
सोमवार को शुक्रवार से भी ज्यादा कमाई फिल्मों की बॉक्स ऑफिस जर्नी में ये एक ट्रेंड रहता है कि शुक्रवार को मिली ओपनिंग के मुकाबले, सोमवार को कमाई 50% से ज्यादा भी गिर जाती है. जहां वीकेंड में फिल्म को ऑडियंस की छुट्टी का फायदा मिलता है, वहीं सोमवार से कामकाजी हफ्ता शुरू होने से कलेक्शन में कमी आने लगती है.
मगर 'तुम्बाड़' ने इस ट्रेंड से उलट कलेक्शन किया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 1.69 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया जो शुक्रवार की कमाई से भी थोड़ा ज्यादा है. यानी वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म को भरपूर ऑडियंस मिली. ये ट्रेंड सीधा इशारा कर रहा है कि 'तुम्बाड़' को री-रिलीज पर थिएटर्स में अच्छी ऑडियंस मिल रही है.