'ड्रीम गर्ल 2' के डायरेक्टर राज शांडिल्य पर लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप.. खुद बताया क्या है माजरा
AajTak
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर स्क्रिप्ट, कहानी के कॉपीराइट्स को लेकर डायरेक्टर्स और राइटर्स में अनबन के किस्से होते रहे हैं. इन दिनों 'ड्रीम गर्ल 2' के डायरेक्टर राज शांडिल्य भी इन्हीं आरोपों से गुजर रहे हैं. पढ़ें उन्होंने अपनी सफाई में क्या कहा है...
राज शांडिल्य के साथ एक लंबे से काम कर रहे उनके राइटर अंकुर शुक्ला ने उनपर अपकमिंग प्रॉजेक्ट 'लव की अरेंज मैरिज' की स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाया है. मामला अब कोर्ट तक जा पहुंचा है. दोनों पक्षों से हुए बातचीत पर पेश है ये रिपोर्ट..
'सर्वगुण संपन्न' की स्क्रिप्ट लेकर गया था
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' और 'ड्रीम गर्ल 2' के डायरेक्टर राज शांडिल्य पर उनके साथ काम कर चुके राइटर अंकुर शुक्ला ने उनकी कहानी 'सर्वगुण संपन्न' का स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगाया है. अंकुर के अनुसार, राज शांडिल्य उनकी इस कहानी को 'लव की अरेंज मैरिज' नाम से बना रहे हैं. आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान अंकुर कहते हैं, मैंने शांडिल्य जी को 29 अप्रैल 2020 को सुनाई थी. 2 जून 2020 को मेल और 8 जून 2020 को वॉट्सऐप के जरिए कहानी का ड्राफ्ट और इनपुट भेजे थे. उन्हें कहानी बहुत पसंद आई थी और उन्होंने मेरे साथ अनुबंध कर एक उचित पेमेंट का वादा किया था. मैं तीन साल तक उनके आगे- पीछे घूमता रहा, उन्होंने मेरा फोन उठाना, वॉट्सऐप पर रिप्लाई करना बंद कर दिया था.
पैसे देकर सेटेलमेंट की कही थी बात
अंकुर आगे कहते हैं, राज और प्रॉड्यूसर विमल लाहोटी ने मुझे बिना बताए और बिना किसी अग्रीमेंट के फिल्म का प्री-प्रॉडक्शन काम शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी मुझे 8 फरवरी 2023 को मिली थी. मैंने इस सिलसिले में उन्हें मेल भी किया था. जिसके बाद मुझे विमल लाहोटी जी का कॉल आया और मीटिंग के लिए उन्होंने मुझे बुलाया था. हम 14 फरवरी को मिले, जहां उन्होंने मेरे सामने पैसे का प्रपोजल रखा था, जो एक राइटर की हैसियत से बहुत ही कम था. कहानी के डिजर्व पैसे मांगने के बाद वो भड़क गए और मुझपर ब्लैकमेल का आरोप लगाते हुए धमकी दी. कुछ घंटे बाद दोबारा विमल जी का वॉट्सऐप कॉल आया और उन्होंने राज शांडिल्य को उसमें ऐड किया, फिर 15 फरवरी को दोबारा मिलने का निर्णय लिया गया. राज ने कहा कि उन्होंने मेरी कहानी से संबंधित फिल्म पर अभी तक कोई काम नहीं किया है, ना ही किसी एक्टर, डायरेक्टर, स्टूडियो के साथ कोई अनुबंध किया है, जबकि थोड़ी ही देर पहले उन्होंने मुझे कहानी के फिल्मांकन से संबंधित गाने सुनाए थे. मैने अपनी कहानी के सापेक्ष जब इंडस्ट्री के नॉर्म के हिसाब से रुपए की मांग की, तो उन्होंने कहा कि आप कहानी वापस ले जा सकते हैं. 17 फरवरी को एक बार फिर विमल लाहोटी जी ने व्हाट्सएप के जरिए से मुझे थोड़ी बड़ी राशि देने का प्रस्ताव दिया. जिसे मैंने ठुकरा दिया था.
अब मानहानि का केस किया है दर्ज
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?