ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुईं जीजी हदीद, लगा जुर्माना, पोस्ट शेयर कर बोलीं- अंत भला तो...
AajTak
जीजी हदीद को पुलिस ने ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. एयरपोर्ट पर मॉडल के सामान को स्कैन करते समय पाया गया कि उसमें नशीले पदार्थ रखे हुए है. मामला 10 जुलाई का बताया जा रहा है. सामान को स्कैन करने के बाद जीजी के सूटकेस की पूरी तलाशी ली गई, जिसमें ड्रग्स और गांजा फूंकने के बर्तन पाए गए.
हॉलीवुड की सुपरमॉडल जीजी हदीद एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन इस बार किसी फैशन शो या काम को लेकर नहीं बल्कि एक आरोप को लेकर. जीजी हदीद को लेकर खबरें आई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप लगा कि उनके पास से ड्रग्स बरामद हुआ है. गिरफ्तारी के समय जीजी अपनी दोस्त लिआ निकोल मैक्कार्थी के साथ केमैन टापू की सैर पर थीं. बेल मिलने के बाद मॉडल ने अपनी कुछ फोटोज को शेयर कर फीलिंग्स बयां की.
गांजे के साथ पकड़ी गईं जीजी जीजी हदीद को पुलिस ने ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. एयरपोर्ट पर मॉडल के सामान को स्कैन करते समय पाया गया कि उसमें नशीले पदार्थ रखे हुए है. मामला 10 जुलाई का बताया जा रहा है. सामान को स्कैन करने के बाद जीजी के सूटकेस की पूरी तलाशी ली गई, जिसमें ड्रग्स और गांजा फूंकने के बर्तन पाए गए. 28 साल की जीजी और 29 साल की लिआह नशीले पदार्थों को इम्पोर्ट करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें कैदियों के डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया. हालांकि पकड़े जाने के कुछ देर बाद ही उन्हें बेल भी मिल गई.
मिली बेल, लगा जुर्माना लेकिन जीजी और लिआह दोनों को 12 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया, जहां जज ने उन्हें दोषी पाया. जज ने मॉडल पर एक हजार डॉलर यानी लगभग 82 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. हालांकि जीजी जिस ड्रग्स के साथ ट्रैवल कर रही थीं, वो उन्होंने मेडिकल लाइसेंस दिखाकर लीगल तरीके से न्यूयॉर्क में खरीदा था. ये गांजा ग्रैंड केमैन में भी 2017 से मेडिकल चीजों के लिए लीगल माना गया है. क्योंकि जीजी के खिलाफ कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए जज ने उन्हें जुर्माना लगाकर बरी कर दिया गया.
शेयर की फीलिंग्स जीजी ने इसके बाद अपनी छुट्टियां एंजॉय की और आइलैंड पर पूरा वक्त बिताया. गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद, जीजी हदीद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स जाहिर की और लिखा- अंत भला तो सब भला. जीजी ने अपनी और लिआह की कई फोटोज शेयर की और अपनी जर्नी को शो किया. जीजी इन तस्वीरों में बिकिनी पहने मस्ती करती दिखाई दीं.
जीजी हदीदी भारत में उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब वो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल इवेंट के शामिल हुई थीं. वो साड़ी पहने रेड कार्पेट पर वॉक करती पैपराजी को पोज देती नजर आई थीं. जीजी ने खूब वाहवाही लूटी थी. वहीं हाल ही में लियोनार्डो डीकैप्रियो के साथ भी उनके अफेयर की जबरदस्त चर्चा हुई थी. लेकिन लियो की टीम की तरफ से इसे खारिज कर दिया गया था.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.