!['डेडपूल एंड वुल्वरीन' के सेट से डायरेक्टर ने चुराई ये चीजें? बोले 'इंडियन फैन्स की उम्मीदों के चलते की कड़ी मेहनत'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202407/66978f26e6790-deadpool-and-wolverine-director-shawn-levy-17301375-16x9.jpg)
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के सेट से डायरेक्टर ने चुराई ये चीजें? बोले 'इंडियन फैन्स की उम्मीदों के चलते की कड़ी मेहनत'
AajTak
26 जुलाई को रिलीज होने जा रही 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के लिए जनता अभी से एक्साइटेड है. यकीनन मेकर्स पर भी ये प्रेशर है कि वो MCU की खोई हुई चमक, और इंडिया में फीका पड़ रहा फैनडम दोबारा से लौटा सकें. 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के डायरेक्टर शॉन लेवी ने इंडिया टुडे के साथ अपनी फिल्म पर बात की है.
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) की फिल्मों 'अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' और 'अवेंजर्स: एंडगेम' की रिलीज पर, इंडियन थिएटर्स लगभग चौबीसों घंटे खुले हुए थे.
रात में ढाई बजे के शोज का हाउसफुल होना बता रहा था कि इन फिल्मों ने भारत में कितनी तगड़ी फैन फॉलोइंग जुटाई है. हालांकि, इसके बाद MCU की कई फिल्में न सिर्फ ग्लोबल ऑडियंस को, बल्कि इंडियन जनता को भी वैसा थ्रिल नहीं दे पाईं. अब इस यूनिवर्स के दो बेहद पॉपुलर किरदार डेडपूल (रायन रेनोल्ड्स) और वुल्वरीन (ह्यू जैकमैन) एक धमाकेदार कोलेबोरेशन के साथ फिर से भौकाल जमाने के लिए तैयार हैं.
26 जुलाई को रिलीज होने जा रही 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के लिए जनता अभी से एक्साइटेड है. यकीनन मेकर्स पर भी ये प्रेशर है कि वो MCU की खोई हुई चमक, और इंडिया में फीका पड़ रहा फैनडम दोबारा से लौटा सकें. 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के डायरेक्टर शॉन लेवी ने इंडिया टुडे के साथ अपनी फिल्म पर बात की है. शॉन ने बताया कि इंडियन फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है और MCU के इन आइकॉनिक किरदारों में से उनका फेवरेट कौन है.
टीम डेडपूल या टीम वुल्वरीन? 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के डायरेक्टर शॉन लेवी ने इस मुश्किल सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये किरदार निभाने वाले रायन रेनोल्ड्स और ह्यू जैकमैन, दोनों उनके अच्छे दोस्त हैं. दोनों किरदार उनसे बहुत बड़े हैं इसलिए वो किसी के भी फैन्स को गुस्सा नहीं दिलाना चाहते.
उन्होंने बताया, 'हर दिन बहुत कमाल का था क्योंकि आपके पास एक रफ, इंटरनल और गुस्सैल किरदार लोगन (वुल्वरीन का दूसरा नाम) है. और दूसरी तरफ डेडपूल दनदनाती जुबान वाला, एक बचकाना आदमी है. ऐसी फिल्म बनाना एक अलग खुशी देता है जो इन दोनों की टक्कर को एक्सप्लोर करती है. फिर आप इन्हें एक लंबे समय तक साथ रहने के लिए मजबूर कर देते हैं. ये कॉमेडी और कनफ्लिक्ट के लिए एक मजेदार रेसिपी है.'
लेवी ने ह्यू जैकमैन को वुल्वरीन के रोल में 'नाईट एट द म्यूजियम' में भी डायरेक्ट किया है. उन्हें डायरेक्ट करने के बारे मने शॉन ने कहा, 'ह्यू एक आइकॉनिक एक्टर हैं और उनके साथ कुछ भी बनाना बहुत कमाल का अनुभव रहता है. और वो वुल्वरीन कैरेक्टर में इतने मशहूर हैं. तो जनता की उनसे जुड़ी उम्मीदों को इग्नोर करने की बजाय, उसे स्वीकार करना और फिर उससे खेलना बहुत मजेदार है.'