टीम इंडिया को सताया 1997 वाला डर? वेस्टइंडीज में जीत के लिए सीखनी होंगी ये 5 चीजें
AajTak
India Vs West Indies 2023 Test Series: रोहित शर्मा एंड कंपनी वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरूआत कर रही है. टीम इंडिया के अनुभवी बैटर्स को भी पुराने वेस्टइंडीज दौरों से टेस्ट जीतने के लिए 5 चीजें सीखनी होंगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का फास्ट बॉलिंग अटैक एकदम नया सा नजर आ रहा है.
Team India will have to learn these 5 things to win in West Indies: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 12 जुलाई से हो रहा है. वेस्टइंडीज की टीम के मुकाबले टीम इंडिया मजबूत दिख रही है. टीम इंडिया की बल्लेबाजी में गहराई दिख रही है, हालांकि वेस्टइंडीज के पुराने दौरे देखे जाएं तो कई बार टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई है.टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को क्या करना चाहिए? यही हम आपको बताने जा रहे हैं. लेकिन पहले इतिहास में दर्ज एक टेस्ट मैच की कहानी संक्षिप्त में जान लीजिए.
1997 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच ब्रिजटाउन में टेस्ट खेला गया था. तब भी टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप बहुत मजबूत थी. टीम इंडिया को चौथी पारी में महज 120 रन बनाने का लक्ष्य मिला था. लेकिन तब टीम इंडिया महज 81 रनों पर लुढ़क गई थी. उस समय टीम इंडिया के बल्लेबाजी ऑर्डर में वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman), नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) जैसे खिलाड़ी थे. यानी बल्लेबाजी क्रम बहुत शानदार था.
अब इसे आज के वर्तमान बैटिंग ऑर्डर (शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा) से तुलना की जाए तो टक्कर लगभग बराबर की ही बैठेगी. पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को भी जगह मिल सकती है.
वेस्टइंडीज के पास तब और अब के बॉलिंग अटैक में अंतर तो है. तब विंडीज के पास कर्टली एम्ब्रोस (Curtly Ambrose), इयान बिशप (Ian Bishop), मर्व डिल्लन (Mervyn Dillon), फ्रेंकलिन रोज (Franklyn Rose) थे. हालांकि वेस्टइंडीज की टीम में अब भी कमाल के तेज गेंदबाज हैं. इनमें शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच शामिल हैं. ऐसे में भारत को तेज गेंदबाजी से बचना होगा.
अब आपको बताते हैं वेस्टइंडीज में टेस्ट जीतना है तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों को ये 5 चीजें सीखनी होंगी...
1- धैर्य रखना बेहद जरूरी: विंडीज की पिच पर खेलते हुए और खासकर बल्लेबाजी करते हुए धैर्य रखना होगा. ये बात अंजिक्य रहाणे ने भी रोहित शर्मा एक वीडियो में कही. क्योंकि एक बार आंखें जमने के बाद वेस्टइंडीज में रन बनाना बहुत आसान होता है. 2- जितना लेट खेलें उतना फायदा: टीम इंडिया वेस्टइंडीज में खेलने के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ से भी सबक सीख सकती है. राहुल द्रविड़ अपने करियर में गेंद को बहुत लेट खेलते थे. जिसका उन्हें ओवरसीज दौरे में खेलने का फायदा मिलता था. 3- ऑफ स्टम्प की गेंद खेलते हुए रहना होगा सावधान: ऑफ स्टम्प की गेंद खेलते हुए कौन सी छोड़नी है, कौन सी प्ले करनी है. इस बारे में टीम इंडिया को बहुत ध्यान रखना होगा. विराट कोहली हाल में इस समस्या से जूझते हुए नजर आए हैं. ऐसे में विंडीज के तेज गेंदबाजों के खिलाफ टीम इंडिया को बचकर रहना होगा. टॉप ऑर्डर को तो नई गेंद से बेहद चौकन्ना रहना होगा. 4- वी में खेलने की कोशिश करनी चाहिए: टीम इंडिया के बल्लेबाज अपनी पारी को 'वी' में खेलने की कोशिश करे तो बेहतर रहेगा. वी यानी मिड ऑफ और मिड ऑन के रीजन में खेलना होगा. वहीं 'एक्रॉस द लाइन' खेलने से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बचना होगा. 5: ओपनर्स को करना होगा क्लिक: शुभमन गिल और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए ओपन करेंगे, ऐसे में इन दोनों से बड़ी साझेदारी की टीम इंडिया उम्मीद करेगी.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.