![जैकी श्रॉफ की पत्नी से जुड़ा नाम, जिम में की लड़ाई... विवादों में खूब घिरे रहे हैं साहिल खान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/662f812252c98-sahil-khan-arrested-mahadev-betting-app-case-291440260-16x9.png)
जैकी श्रॉफ की पत्नी से जुड़ा नाम, जिम में की लड़ाई... विवादों में खूब घिरे रहे हैं साहिल खान
AajTak
एक्टर साहिल खान जब बॉलीवुड में सफर लंबा नहीं चला तो वो फिटनेस इन्फ्लुएंसर बन गए. बड़े पर्दे पर उनकी फिल्में आनी तो बहुत पहले बंद हो गई थीं, मगर साहिल का नाम बार-बार विवादों में जरूर आता रहा. रविवार को मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.
'एक्सक्यूज मी' और 'स्टाइल' जैसी फिल्मों में हीरो रह चुके एक्टर साहिल खान को मुंबई पुलिस एस.आई.टी. ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में अरेस्ट किया गया. कुछ समय पहले पुलिस ने उनसे इस मामले में पूछताछ की थी और अपने अरेस्ट की संभावना देखते हुए उन्होंने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका डाली थी.
जब कोर्ट ने बेल देने से इनकार कर दिया तो साहिल मुंबई से भाग निकले. पुलिस ने 40 घंटे, 1800 किलोमीटर चली चेज के बाद साहिल को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया. अपने छोटे से एक्टिंग करियर में साहिल ने अपनी फिट बॉडी से जनता को बहुत इम्प्रेस किया था और जब बॉलीवुड में उनका सफर लंबा नहीं चला तो वो फिटनेस इन्फ्लुएंसर बन गए. बड़े पर्दे पर उनकी फिल्में आनी तो बहुत पहले बंद हो गई थीं, मगर साहिल का नाम बार-बार विवादों में जरूर आता रहा.
1. टाइगर श्रॉफ की मां के साथ जुड़ा नाम साहिल खान और टाइगर श्रॉफ की मां, आयशा श्रॉफ का विवाद एक समय लगातार खबरों का हिस्सा बना हुआ था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 2009 में साहिल और आयशा ने पार्टनरशिप में एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि आयशा अपने से 17 साल छोटे साहिल को डेट कर रही हैं. 2014 में आयशा ने साहिल खान एक केस दर्ज करवाया.
आयशा ने साहिल पर चीटिंग करने और 8 करोड़ रुपये न लौटाने का आरोप लगाया. उन्होंने साहिल पर धोखा देने और उनकी छवि खराब करने के आरोप भी लगाए. साहिल ने कहा कि आयशा के साथ उनका अफेयर था और अब ब्रेकअप होने के बाद वो अपने गिफ्ट्स और उनपर खर्च किए पैसे वापस मांग रही हैं. इसके जवाब में आयशा ने कहा कि साहिल से उनका अफेयर हो ही नहीं सकता था क्योंकि वो गे हैं. (2005 में साहिल की पत्नी रहीं निगार खान ने इंटरव्यू में उनके बारे में यही बात कही थी और उनसे अलग हो गई थीं.)
हालांकि, 2015 में साहिल और आयशा ने कोर्ट के बाहर सेटलमेंट कर लिया था और मामला ठंडा हो गया. लेकिन 2018 में एक बार फिर से इन दोनों का नाम खबरों में आया. आयशा पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने वकील रिजवान सिद्दीकी से, गैर कानूनी तरीके से साहिल की कॉल डेट रिकॉर्डिंग (CDR) निकलवाई थीं.
2. सना खान के बॉयफ्रेंड से लड़ाई 2014 में एक्ट्रेस सना खान के कथित बॉयफ्रेंड इस्माइल खान और साहिल के बीच लड़ाई की खबरें भी सुर्खियों में थी. रिपोर्ट्स में कथित रूप से ये सामने आया था कि सना, इस्माइल और साहिल एक प्रोटीन सप्लीमेंट बिजनेस शुरू करना चाहते थे. लेकिन साहिल की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट साइन करने में देरी हो रही थी, जिस वजह से इस्माइल को गुस्सा आ गया और उन्होंने जिम में साहिल की पिटाई कर दी.