![जहां खड़े होकर फैंस से मिलते हैं सलमान, बदमाशों ने वहीं पर की फायरिंग, नेट फाड़कर घर के अंदर गिरी गोली](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/661b6097ed05e-20240414-145030899-16x9.jpg)
जहां खड़े होकर फैंस से मिलते हैं सलमान, बदमाशों ने वहीं पर की फायरिंग, नेट फाड़कर घर के अंदर गिरी गोली
AajTak
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग ने फैंस को चौंका दिया है. गैलेक्सी अपार्टमेंट जाकर फॉरेंसिक टीम ने जांच की है. दीवार के अंदर गोलियों के निशान पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के घर की बालकनी में जो नेट लगा है उसमें भी एक गोली लगी. उस गोली का शेल सलमान के घर के अंदर से पुलिस ने बरामद किया है.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की जान पर सालों से खतरा बना हुआ है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई उनके पीछे पड़े हैं. दोनों की तरफ से कई दफा सलमान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो चुकी है. अब एक बार फिर चौंकाने वाली घटना सामने आई है. रविवार को सुबह 4.50 बजे सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अज्ञात बाइकसवारों ने कई राउंड फायरिंग की.
हमलावरों ने की 5 राउंड फायरिंग
हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन फायरिंग की घटना ने फैंस और फैमिली को चिंता में डाल दिया है. टाइट सिक्योरिटी के बावजूद ऐसा हादसा होना खौफनाक है. गैलेक्सी अपार्टमेंट जाकर फॉरेंसिक टीम ने जांच की है. दीवार के अंदर गोलियों के निशान पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के घर की बालकनी में जो नेट लगा है उसमें भी एक गोली लगी. उस गोली का शेल सलमान के घर के अंदर से पुलिस ने बरामद किया है.
बालकनी के नेट को चीरते हुए अंदर गई गोली
मालूम हो, सलमान इसी बालकनी में अपने फैंस से रूबरू होने के लिए कई बार आते हैं. ईद हो या दीवाली, सलमान इसी बालकनी में आकर फैंस का आभार जताते हैं. पता चला है कि हमलावरों ने कुल 5 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें से चार सलमान खान के घर की तरफ फायर किए गए और एक गोली बिना फायर के जमीन पर गिरी.
जो चार गोलियां सलमान के घर की तरफ फायर की गई, उसमें से एक गोली सलमान खान की खिड़की में लगे नेट को चीरते हुए घर के अंदर गई. उसका शेल गैलेक्सी अपार्टमेंट के अंदर गिरा मिला. दूसरी गोली सलमान खान के विंडो के नीचे वाले हिस्से में लगी, तीसरी और चौथी गोली भी सलमान खान के घर की आस-पास की दीवार में ही लगी.