'जवान' से लेकर 'रॉकी-रानी' तक, 50 साल पुराने गाने डाल रहे कहानी में जान
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' प्रीव्यू कुछ ही दिन पहले आया है. इस वीडियो के एकदम अंत में शाहरुख मेट्रो के अंदर, एक पुराने गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस पूरे सीन ने जनता की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर बढ़ा दी. आइए आपको बताते हैं 50 साल पुराने उन गानों के बारे में जिन्होंने नई फिल्मों में भी जान डाल दी.
अच्छे संगीत की तारीफ करते हुए एक शब्द खूब इस्तेमाल किया जाता है- टाइमलेस. यानी जिसपर समय का कोई असर ही नहीं पड़ता. रेडियो के दौर में खूब गाने सुनने वाले लोग जानते होंगे कि इस तरह के गानों के लिए एक और शब्द खूब इस्तेमाल किया जाता था- सदाबहार. 1940 से लेकर 1960s के दौर को अक्सर इंडियन सिनेमा का गोल्डन पीरियड कहा जाता है. इस दौर में ढेरों यादगार फिल्में तो बनी हीं, मगर इन फिल्मों के गाने भी कम गोल्डन नहीं थे.
कुछ दिन पहले शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का फर्स्ट लुक प्रीव्यू जनता के साथ शेयर किया गया. इस प्रीव्यू के वीडियो में लोगों को शाहरुख का मास-एक्शन अवतार और क्रेजी लुक्स तो पसंद आए ही. लेकिन एक खास मोमेंट पर तो लोगों का दिल ही अटक कर रह गया.
सोशल मीडिया पर कितने ही लोगों ने ये माना है कि उन्होंने 'जवान' के प्रीव्यू में उस एक मोमेंट को कई-कई बार रिपीट कर के देखा. वीडियो के अंत में बाल्ड लुक वाले शाहरुख, मेट्रो के अंदर एक पुराने गाने पर खूब डूबकर डांस कर रहे हैं. लेकिन विलेन का रोल कर रहे शाहरुख को ऐसा करते देखकर आसपास के लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम है.
आपने भी ये सीन जरूर देख लिया होगा. लेकिन क्या आपको ये पता है कि जिस गाने पर शाहरुख डांस कर रहे हैं, वो 50 साल से ज्यादा पुराना है? है न असली 'टाइमलेस-सदाबहार' गाना! आइए बताते हैं 50 साल पुराने उन गानों के बारे में जिन्होंने आज की फिल्मों में भी माहौल जमा दिया...
जवान 'जवान' के प्रोमो वीडियो में शाहरुख जिस गाने पर डांस कर रहे हैं वो है- 'बेकरार करके हमें यूं न जाइए'. ये गाना 1962 में आई फिल्म 'बीस साल बाद' का है. हेमंत कुमार ने इस फिल्म का म्यूजिक कम्पोज किया था और उन्होंने ये गाना गाया भी खुद ही था. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म का गाना 'व्हाट झुमका' काफी पॉपुलर हो रहा है. फिल्म के कम्पोजर प्रीतम ने इस गाने के लिए 1966 में आए गाने 'झुमका गिरा रे' की ट्यून इस्तेमाल की है, जिसे ऑरिजिनली 'मेरा साया' फिल्म के लिए मदन मोहन ने कम्पोज किया था.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?