![जब सुरभि को सुनने पड़े भद्दे कमेंट, को-एक्टर्स बोले- 'कम पैसे में नई लड़की लाते हैं'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/cvvv_1200-sixteen_nine.jpg)
जब सुरभि को सुनने पड़े भद्दे कमेंट, को-एक्टर्स बोले- 'कम पैसे में नई लड़की लाते हैं'
AajTak
सुरभि ने बताया कि वो अपनी पढ़ाई पूरी करके मुंबई आ गईं थीं. यहां आने के बाद वो कई बार टूटीं, परिवार के बिना रहना मुश्किल हुआ, लेकिन फिर भी वो मंजिल तक पहुंच कर रहीं. सुरभि का कहना है कि लोग एक एक्टर से बहुत कुछ उम्मीद रखते हैं, लेकिन वो हर समय एक्ट्रेस बन कर नहीं रह सकतीं.
सुरभि ज्योति टेलीविजन की चंद स्टाइलिश और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. सुरभि टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी समय में अच्छी पहचान बना ली है. डेली सोप के अलावा अब वो म्यूजिक वीडियो में भी आगे बढ़ रही हैं. पर आज सुरभि जिस मुकाम पर हैं. वहां तक पहुंचना उनके लिये बिल्कुल आसान नहीं था. सुरभि ने संघर्ष तो किया ही. साथ ही लोगों के ढेर सारे ताने भी सुने.
More Related News