!['चिल्लाओ मत, फिर बोलेंगे एक्टर्स को तमीज नहीं है', Taapsee Pannu को फिर आया गुस्सा, रिपोर्टर पर भड़कीं](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/tapsee-sixteen_nine.jpg)
'चिल्लाओ मत, फिर बोलेंगे एक्टर्स को तमीज नहीं है', Taapsee Pannu को फिर आया गुस्सा, रिपोर्टर पर भड़कीं
AajTak
तापसी ने OTT प्ले अवॉर्ड्स 2022 अटेंड किया था. रेड कारपेट पर मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान जब उनकी फिल्म दोबारा को मिले निगेटिव कमेंट्स पर बात की गई तो तापसी नाराज हो गईं. उन्होंने रिपोर्टर से कहा कि वो सवाल पूछने से पहले अपना होमवर्क करे. तापसी का नाराजगी जताते हुए ये वीडियो वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर मीडिया से नाराज हो गई हैं. अबकी बार तापसी पन्नू का गुस्सा एक रिपोर्टर पर फूटा है. एक्ट्रेस के गुस्से की वजह बना रिपोर्टर का पूछा गया एक सवाल. जिसे सुन तापसी पन्नू का पारा हाई हो गया. जानते हैं क्या है माजरा.
तापसी का आया गुस्सा
तापसी ने OTT प्ले अवॉर्ड्स 2022 अटेंड किया था. रेड कारपेट पर मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान जब उनकी फिल्म दोबारा को मिले निगेटिव कमेंट्स पर बात की गई तो तापसी नाराज हो गईं. उन्होंने रिपोर्टर से कहा कि वो सवाल पूछने से पहले अपना होमवर्क करे. तापसी का नाराजगी जताते हुए ये वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे मीडिया पर चिल्लाती हुई कहती हैं- चिल्लाओ मत भाई, चिल्लाओ मत, मेरी बात सुन लो, फिर ये लोग बोलेंगे एक्टर्स को तमीज नहीं है.
रिपोर्टर के सवाल ने किया पारा हाई
इवेंट में एक रिपोर्टर ने उनकी फिल्म दोबारा को लेकर चले निगेटिव कैंपेन पर सवाल किया. इसका काउंटर जवाब देते हुए तापसी तुरंत बोलीं- किस फिल्म के खिलाफ नहीं चलाया गया. फिर जैसे ही रिपोर्टर अपनी बात रखता, तापसी बोलीं- आप मेरी बात का जवाब दीजिए. मैं आपके सवाल का जवाब दे दूंगी. कौन सी फिल्म के खिलाफ निगेटिव कैंपेन नहीं चलाया गया. फिर रिपोर्टर ने कहा कि क्रिटिक्स ने भी आपकी फिल्म के खिलाफ निगेटिव बातें कही थीं. निगेटिव कैंपेन चलाया था.
ये बात सुन तापसी हैरान हो जाती हैं. तब इरिटेट होकर तापसी ने कहा- एक बार थोड़ा होमवर्क कर लेना सवाल पूछने से पहले. अगली बार रिसर्च करने के बाद ही मुझसे सवाल पूछना. फिर ये लोग बोलते हैं एक्टर्स को तमीज नहीं है. चिल्लाओ मत. तापसी के इस बिहेवयर को लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. किसी ने तापसी को सही कहा तो कोई उन्हें एरोगेंट कह रहा है. कुछ यूजर्स सवाल पूछ रहे कि क्यों तापसी हमेशा गुस्से में रहती हैं.